कोल्हापुर : पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये के करीब पहुंच गया है. तेल की बढ़ती कीमतों का देशभर में विरोध भी हो रहा है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया. यहां एक मोटरसाइकिल को 'फांसी के फंदे' पर लटका कर विरोध जताया गया.
कोल्हापुर सिटी और डिस्ट्रिक्ट सिविल एक्शन कमेटी की अगुआई में लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस निकालकर नारेबाजी की.
कोल्हापुर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 90 रुपये लीटर के करीब है. रसोई गैस 800 रुपये की हो गई है.
पढ़ें- मुंबई में पेट्रोल पंप पर शिवसेना के पोस्टर, पूछा-क्या यही हैं अच्छे दिन
प्रदर्शनकारियों ने बाइक को फांसी के फंदे पर लटकाया. लोगों का कहना था कि इसी तरह पेट्रोल की कीमतें बढ़ती रहीं तो मध्यमवर्ग को सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो जाएगा.