सुलतानपुर: फिल्म थैंक गॉड के विरोध में शुक्रवार को कायस्थ महासभा के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक इंद्र कुमार का पुतला फूंकने की कोशिशि की और पुतले को चप्पलों से पीटने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पुतला छीन लिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक भी हुई. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त के चरित्र का गलत तरीके से चित्रण किया गया है और उनका अपमान किया गया है. इसके चलते वो फिल्म का विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म थैंक गॉड में भगवान चित्रगुप्त के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने का दावा करते हुए फिल्म का चौतरफा विरोध चल रहा है. इसके चलते फिल्म विवादों में आ गई है. बीते दिनों इस मामले में फिल्म अभिनेता अजय देवगन समेत फिल्म के निर्माता और निर्देशक इंद्र कुमार पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. अब आए दिन फिल्म का विरोध बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को सुलतानपुर जनपद में भी इसका विरोध देखने को मिला. यहां कायस्थ महासभा के लोगों ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक इंद्र कुमार का पुतला फूंकने की कोशिशि की और पुतले को चप्पलों से पीटा.
बता दें कि शहर के तिकोनिया पार्क में फिल्म थैंक गॉड का विरोध करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट हो गए. इस दौरान जिला अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव की अगुवाई में कार्यकर्ता पुतला दहन के चोरी छिपे पुतले तिकोनिया पार्क लेकर पहुंचे. इसी बीच पुलिस को भनक लगी तो नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे. दरोगा नियाजी हुसैन निराला नगर चौकी प्रभारी, बस स्टेशन चौकी इंचार्ज मृदुल पांडेय समेत कई सिपाही भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीन लिया. इसके चलते प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. पुतला दहन न कर से नाराज कार्यकर्ताओं ने पुतले को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया.