इंदौर/भोपाल/ग्वालियर/जबलपुर। मध्य प्रदेश में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता फिल्म पठान को लेकर सड़क पर उतर गए हैं. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में टॉकीज पर पहुंचे कर्यकर्ताओं ने फिल्म का बैनर पोस्टर फाड़ने के साथ जमकर हंगामा किया. भोपाल में हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमाघरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इंदौर संभाग के 40 सिनेमाघरों में पठान फिल्म का पहला शो रिलीज नहीं हुआ. ग्वालियर में बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर गए हैं.
सिनेमा हॉल के बाहर विरोध:फिल्म पठान रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहले ही फ़िल्म पठान की रिलीज को लेकर सिनेमाघर संचालकों को विभिन्न तरह के निर्देश दिए हुए थे. लेकिन उसके बाद भी इंदौर के कई सिनेमा संचालकों ने फिल्म को रिलीज कर दिया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने बुधवार अलसुबह से ही मोर्चा संभालते हुए विभिन्न सिनेमा हॉल के बाहर जाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इंदौर के कस्तूरबा टॉकीज पर जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हाथों में डंडे भी थे. कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल परिसर में लगे हुए फिल्म पठान के बैनर पोस्टर को भी फाड़ कर उनमें आग लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया. जिसको देखते हुए इंदौर, धार, खड़वा, बुरहनपुर व अन्य जगहों को मिलाकर 40 से अधिक जगह पर फिल्म पठान का पहला शो कैंसिल हो गया. सीने एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट बसंत लड्ढा ने की इसकी पुष्टि की है.
पाकिस्तान की मदद का आरोप:बजरंग दल के विभाग संयोजक ने ईटीवी भारत से बात की, उन्होंने कहा कि शाहरुख खान देशद्रोही अभिनेता है, वह भारत के पैसों से पाकिस्तान की मदद करता है. शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी दर्शक देखने आएंगे पहले उन से निवेदन किया जाएगा और फिर दे दनादन करने से नहीं चूकेंगे. जो भी सिनेमा संचालक इस फिल्म को प्रदर्शित करेंगे पहले उन्हें समझाइश दी जाएगी, अगर फिर भी फिल्म रिलीज हुई तो उनको भी नहीं बख्शेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था, लेकिन उन्होंने किसी तरह की कोई कार्रवाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ नहीं की.