धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ.यहां बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ एक खास विशेष वर्ग के लोगों ने हल्ला बोल दिया है. इस समाज के लोगों का कहना है कि नुपूर शर्मा ने उनके धर्म गुरु के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. इसलिए उसके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाना पहुंचे और नुपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर लिखने की मांग की.
नुपूर पर डिबेट में विवादित टिप्पणी का लगा आरोप: आपको बता दें कि एक चैनल पर डिबेट के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर अपने बयान से एक समुदाय विशेष को आहत करने का आरोप लगा है. इस समुदाय विशेष के लोगों की मानें तो नुपूर शर्मा ने उनके धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है. जिससे पूरा समाज आहत है. धमतरी में सड़कों पर नुपूर शर्मा के पोस्टर लगाए गए थे. उसके बाद उनके पोस्टर को पैरों से रौंदा गया. इस मौके पर धर्म गुरु ने नुपूर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता को किसी भी मजहब पर अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. ऐसी टिप्पणी कर कुछ लोग देश में सांप्रदायिक एकता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी हम निंदा करते हैं.