नई दिल्ली / गुवाहाटी :असम के दरांग जिले में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत और करीब 20 के घायल होने की घटना की व्यापक निंदा हो रही है. पुलिस की कार्रवाई के विरोध में दिल्ली में भी प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया.
हिरासत में लिए जाने से पहले प्रदर्शनकारियों ने असम भवन का घेराव किया. हाथों में तख्तियां लिए लोगों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध-प्रदर्शन में शामिल संगठन- बंधुत्व आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर इब्राहिम ने कहा कि समाज में हाशिए पर पड़े तबके के साथ घोर अन्याय हो रहा है. उन्होंने जांच की मांग की.
बकौल शमशेर, असम में पुलिसकर्मियों ने आम लोगों पर गोलियां चलाईं हैं. हम दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.
वहीं, प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे निष्कासन अभियान का विरोध करते हुए ऑल असम माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (AAMSU) ने शुक्रवार को दरांग में 12 घंटे का बंद रखा. इस दौरान कई जगह प्रदर्शन हुए. सुरक्षाबल भी अलर्ट रहे. बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने बेसीमारी इलाके में सरकार विरोधी नारेबाजी की. वहीं कांग्रेस ने 'पुलिस अत्याचारों' के विरोध में दारांग के मंगलदई में एक विरोध रैली और धरना प्रदर्शन किया.
उधर, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि बेदखली अभियान का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों पर लाठी, छुरे और भाले से हमला किया. सरमा के पास गृह विभाग भी है. उन्होंने कहा कि निष्कासन अभियान, जो सोमवार को शुरू हुआ था, शुक्रवार को भी जारी रहा.
असम सरकार ने बाद में गुरुवार रात गुवाहाटी उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा न्यायिक जांच का आदेश दिया. पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत अब जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए सिपाझार में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में एक घायल व्यक्ति पर हमला करते हुए देखे गए कैमरामैन बिजॉय बोनिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैंने सीआईडी से मामले की जांच करने को कहा है.' उन्होंने कहा कि कैमरामैन अब सीआईडी की हिरासत में है. अधिकारियों ने कहा कि बंगाली भाषी मुसलमानों के लगभग 800 परिवार कई वर्षों से लगभग 4,500 बीघा (602.40 हेक्टेयर) सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे और सरकार ने हाल ही में बसने वालों को हटाकर भूमि का उपयोग कृषि उद्देश्यों के लिए करने का निर्णय लिया.
कांग्रेस ने की एसपी को हटाने की मांग