चंडीगढ़ :हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के किसानों पर दिए विवादित बयान से बवाल मच गया है. विपक्ष को तो जैसे बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विपक्षी नेताओं ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका और उनके बयान की निंदा की.
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि कृषि मंत्री का बयान बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हमारा देश किसानों और जवानों का देश है. ऐसे में किसानों की मौत पर खिल्ली उड़ाने की जितनी निंदा की जाए कम है.
चरखी दादरी में भी कांग्रेसी नेताओं ने कृषि मंत्री के बयान का विरोध किया. कांग्रेसियों ने मंत्री के पुतले के साथ शहर में रोष प्रदर्शन किया और लाजपत राय चौक पर उनका पुतला फूंका. कांग्रेसियों ने कहा कि कृषि मंत्री को बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, साथ ही सीएम को कृषि मंत्री पर कार्रवाई करनी चाहिए.
करनाल में किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला