देहरादून में मुस्लिम महापंचायत रद्द देहरादून (उत्तराखंड): देहरादून में प्रस्तावित मुस्लिम संगठन की महापंचायत रद्द कर दी गई है. देहरादून में 18 जून को मुस्लिम संगठन ने महापंचायत की घोषणा की थी. मुस्लिम संगठन के पदाधिकारी सीएम धामी और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से मिले. सीएम से मुलाकात के बाद मिले आश्वासन के बाद महापंचायत को रद्द कर दिया गया है.
मुस्लिम महापंचायत रद्द: सीएम धामी और एसएसपी ने मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों और लोगों से अपील की है कि वह शांति और सौहार्द बनाए रखें. एसएसपी और सीएम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया और मदद का भरोसा दिया. वहीं मुफ्ती ने कहा है कि जिस तरह से कोर्ट के आदेश के बाद पुरोला में होने वाली महापंचायत रद्द हो गई है तो वहीं मुस्लिम संगठन द्वारा 18 जून को होने वाली महापंचायत को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के बाद आश्वासन मिला है कि पुरोला में हमारे समाज के लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा.
18 जून को देहरादून में प्रस्तावित थी मुस्लिम महापंचायत: दरअसल पुरोला लव जिहाद के बाद मचे बवाल के बीच पुरोला से मुस्लिम समुदाय के लोग दुकानें छोड़कर लौट रहे हैं. इस दौरान हिंदू संगठनों ने पुरोला में महापंचायत की घोषणा की थी. 15 जून को प्रस्तावित हिंदू संगठनों की पुरोला की महापंचायत नहीं हो सकी थी. प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पुरोला में 14 जून से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी थी. देहरादून के मुस्लिम संगठन मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए राजधानी में 18 जून को महापंचायत करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मूल स्वरूप से लेकर लैंड और लव जिहाद पर क्या बोले सीएम धामी? आप भी सुनिए
जब पुरोला में प्रस्तावित 15 की महापंचायत रद्द हुई तो गुरुवार को मुस्लिम संगठन के लोग सीएम धामी और एसएसपी से मिले.सीएम धामी और एसएसपी ने उन्हें विश्वास में लिया और सुरक्षा का आश्वासन दिया. जिसके बाद मुस्लिम संगठन ने 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत टाल दी. सीएम धामी और एसएसपी ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: पुरोला में धारा 144 के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन, केशव गिरि समेत कई गिरफ्तार, अब 25 जून को होगी महापंचायत