भोपाल :ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज के प्रसारण को लेकर अब शिवराज सरकार सख्त हो गई है.
बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विवादित वेब सीरीज पर रोक लगाने के साथ ही निर्माताओं और निर्देशक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का अधिकार प्रदेश सरकार को दिए जाने को लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
वेब सीरीज पर लगेगी लगाम, सदन में पारित हुआ प्रस्ताव
बिना सेंसर सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने का प्रस्ताव सदन में पारित यशपाल सिसोदिया के प्रस्ताव पर गृह एवं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, वेब सीरीज पर खासतौर से हिंदू धर्म के खिलाफ प्रचार कर उनकी भावनाओं को आहत करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण प्रदेश में सूट हुई A Suitable Boy वेब सीरीज में मंदिर क्षेत्र में फिल्माया वीडियो है. जबकि अन्य किसी धर्म को लेकर ऐसा नहीं किया जाता है इसलिए इस पर सख्ती होना चाहिए. जिसके बाद सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया.
सदन में उठी लोढ़ा, तंवर जाति को ओबीसी में शामिल करने की मांग
इसके साथ ही भाजपा विधायक संजय पाठक ने कटनी पर डीआरएम कार्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव दिया.
पढ़ें- ओटीटी पर फिल्मों की तरह कोई सेंसरशिप नहीं : आईबी मंत्रालय
रामलाल वैश्य और बापू सिंह तंवर ने राज्य में पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल वैसवार, लोढ़ा, तंवर जाति को केंद्र शासन के अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में शामिल करने को लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत किया, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए.