कोलकाता : पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दो दिनों के दौरान हुई हिंसा के बाद आज रविवार शाम में एक समुदाय के लोगों ने नदिया जिले के बेथुआडहारी स्टेशन पर हंगामा मचाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अचानक स्टेशन पर हमला बोल दिया और लोकल ट्रेन को निशाना बनाया.
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में की तोड़फोड़ बताया जाता है कि हमले के कारण रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, इस घटना के कारण राणाघाट-लालगोला रेल खंड पर ट्रेन सेवा भी करीब दो घंटे बाधित है. हमले की सूचना के बाद जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. तब तक प्रदर्शनकारी मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर तनाव का माहौल होने के साथ ही यात्रियों में दहशत है.
बेथुआडहारी स्टेशन के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी बता दें कि नुपुर शर्मा के बयान पर देश भर में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था. हावड़ा में भीड़ की तरफ से पथराव की घटना हुई थी. जिसके बाद कुछ समय तक प्रशासन की तरफ से इंटरनेट को बंद कर दिया गया था. इसी क्रम में बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रविवार को हिंसा प्रभावित हावड़ा जाने से रोक दिया था. पुलिस ने उन्हें पूर्ब मेदिनीपुर जिले के तामलुक में रोक लिया ताकि वह हिंसा प्रभावित क्षेत्र की ओर नहीं जा सकें. बाद में उन्हें दो घंटे तक रोके जाने के बाद इस शर्त पर आगे बढ़ने की अनुमति दी गई कि वह हावड़ा जिले से सटे हिंसा प्रभावित इलाकों में नहीं जाकर सीधे कोलकाता जाएंगे.
ये भी पढ़ें - शुभेंदु अधिकारी को हिंसा प्रभावित हावड़ा जाने से रोका गया, मुख्य सचिव को लिखा पत्र