दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में बैंक लोन अदा नहीं करने पाने पर प्रॉपर्टी डीलर ने की खुदकुशी - प्रापर्टी डीलर आत्महत्या मामला

लखनऊ में बैंक का लोन अदा न कर पाने पर प्रापर्टी डीलर ने आत्महत्या कर ली. उसको डर था कि बैंक उसकी संपत्ति को बंधक बना लेगा. इसी कारण उसने यह कदम उठाया.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 13, 2023, 8:53 AM IST

लखनऊ: राजधानी में प्रापर्टी डीलर ने आर्यावर्त बैंक से पैसे लोन लिए थे. आर्थिक स्थिति ठीक न हो पाने के कारण वह बैंक के पैसे समय से नहीं चुका सका. इसके बाद कुछ दिन पहले ही बैंक ने रिकवरी का नोटिस भेज दिया. उसको डर लगने लगा कि लोन वसूलने के लिए बैंक उसकी संपत्ति को बंधक बना सकता है, जिससे परेशान होकर प्रापर्टी डीलर ने खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. किसी तरह का सोसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

बैंक से लोन रिकवरी नोटिस मिलने से परेशान प्रॉपर्टी डीलर सुमित गौतम उर्फ लल्ला (29) ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. पत्नी ने शव देखकर काकोरी पुलिस को सूचना दी. इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि नरौना निवासी रामबरन के मुताबिक, बेटे सुमित ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से चार लाख रुपये का लोन लिया था. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह लोन नहीं चुका सका. कुछ दिन पूर्व सुमित को बैंक ने रिकवरी नोटिस भेज दिया. इसे लेकर सुमित काफी परेशान रहने लगा. उसे डर था कि लोन वसूलने के लिए बैंक संपत्ति को बंधक बना सकता है.

पत्नी बीनू के अनुसार, शुक्रवार को सुमित घर पर था. शाम को बीनू ने दरवाजे पर दस्तक दी, जवाब नहीं मिलने पर बीनू ने ससुर रामबरन को आवाज लगाई. उन्होंने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा. अंदर सुमित का शव मिला. इंस्पेक्टर के मुताबिक, लोन अदा नहीं करने पाने की वजह से प्रॉपर्टी डीलर ने खुदकुशी की है.

यह भी पढ़ें:आगरा में पुलिस चौकी के बाहर युवक ने काटा अपना गला, हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details