नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी (Congress party) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि दिवालिया घोषित कर कुछ कंपनियों के प्रवर्तकों को सरकार बचा रही है. कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Congress leader Sanjay Nirupam) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार को एमटेक ऑटो के दिवालियापन की अर्नस्ट एंड यंग (ईवाई) की ऑडिट रिपोर्ट के निष्कर्षों की जांच का आदेश देना चाहिए.
निरूपम ने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि एमटेक समूह ने अपनी 70 प्रतिशत से अधिक संपत्ति और कोष को 129 फर्जी कंपनियों में हस्तांतरित कर दिया. उन्होंने ऑडिट रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि एमटेक समूह की कंपनियों ने 25000 करोड़ रुपये का रिण भारतीय बैंकों से लिया था. कंपनी को 1500 करोड़ रुपये में बेच दिया गया. इसके प्रवर्तकों ने 7500 करोड़ रुपये की संपत्ति को बट्टे खाते में डाल दिया और 12500 करोड़ रुपये का कोष फर्जी कंपनियों में हस्तांतरित कर दिया.
उन्होंने कहा कि ईवाई रिपोर्ट हमारे सामने है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कंपनी के प्रवर्तकों को क्यों बचाया जा रहा है? निरूपम ने आरोप लगाया कि कोई और एजेंसी नहीं बल्कि सीबीआई इस विषय की जांच कर सकती है क्योंकि ऐसा लगता है कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय के साथ मिलीभगत है और इस घोटाले में राष्ट्रीय कंपनी विधिक अधिकरण (एनसीएलटी) की भी संलिप्प्तता प्रतीत होती है.