लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक पार्टियां ताल ठोंकने लगी हैं. गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की. लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर हर घर में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी के लोगों को ज्यादा बिल से छुटकारा मिलेगा. आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई इस घोषणा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
योगी सरकार पर पलटवार
मनीष सिसोदिया बोले कि योगी सरकार ने बिजली इतनी महंगी कर दी है कि आम लोग बिजली के बिल नहीं भर पा रहे हैं. सिसोदिया ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसी के घर एक लाख का बिल, किसी के घर 1.5 लाख का बिल आ रहा है और सरकार कह रही है कि बिजली के बिल भरें, वरना सरकार आपको अपराधी मानेगी. केजरीवाल की गारंटी है कि उत्तर प्रदेश के हर एक किसान का खेती के लिए इस्तेमाल बिजली का बिल शून्य हो जाएगा, फिर किसान चाहे जितनी भी बिजली इस्तेमाल करे.
सिसोदिया ने कहा कि योगी सरकार में किसान बहुत दुखी हैं, क्योंकि उसके फसल के दाम तो योगी सरकार ने बढ़ाए नहीं, और सरकार ने बिजली महंगी कर दी. मैं आप की ओर से किसानों को भरोसा दिलाता हूं, आपके वोट से AAP की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर किसान को खेती के लिए बिजली मुफ्त कर दी जाएगी.
चुनाव के लिए कसी कमर
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी कमर कस ली है. बुधवार को पार्टी की तरफ से 100 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है. पार्टी एक ओर जहां बिजली, पानी, शिक्षा जैसे विकास के मुद्दों पर बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर यूपी के चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरणों पर भी पूरा जोर दे रही है. हाल ही में घोषित विधानसभा प्रभारियों की सूची में 100 में से करीब 35 प्रभारी पिछड़े वर्ग के हैं. इसके अलावा, करीब 20 ब्राह्मण, 15 दलित और करीब 5 मुस्लिम प्रत्याशियों को इसमें जगह दी गई है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने साफ किया कि यह प्रभारी ही विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर पार्टी का चेहरा होंगे और यही संभावित प्रत्याशी भी हैं.
इसे भी पढ़ें-बिहार के दो बच्चे बन गए अरबपति, खाते में आया 960 करोड़ से अधिक
आम आदमी पार्टी साफ कर चुकी है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी. ऐसे में सपा या दूसरे किसी राजनीतिक संगठन के साथ गठबंधन की बात को किनारे कर दिया गया है. जानकारों की मानें तो बीते दिनों आम आदमी पार्टी की ओर से समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी.
उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की, लेकिन यह सारी कवायद बेनतीजा रही. जानकार कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की ओर से करीब 5 से 7 सीटें आम आदमी पार्टी को देने की पेशकश की गई थी.