दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राणा के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक और कद्दावर नेता ने छोड़ी पार्टी

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) से अलग हो गए और उन्होंने पार्टी के पूर्व सदस्य देवेंद्र सिंह राणा को समर्थन दिया है

राणा
राणा

By

Published : Oct 19, 2021, 10:05 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) से अलग हो गए और उन्होंने पार्टी के पूर्व सदस्य देवेंद्र सिंह राणा को समर्थन दिया है जो हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. अजीज, नेकां के बानी निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी थे.

उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. अजीज ने एक बयान में कहा, 'मैं 45 साल तक कांग्रेस में था और राणा की वजह से नेकां में शामिल हुआ था. मुझे पता है कि वह जम्मू के लिए काम कर रहे हैं इसलिए मैं उनका समर्थन करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'अब चूंकि जम्मू की खातिर राणा नेकां से अलग हो गए हैं इसलिए मैं भी पार्टी में नहीं रह सकता और मैं राणा का समर्थन करता हूं.' राणा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई हैं और उन्होंने पूर्व मंत्री एस एस सलाथिया के साथ 10 अक्टूबर को नेकां की सदस्यता छोड़ दी थी.

इन दोनों नेताओं ने अगले दिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. राणा नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष थे.

पढ़ें :नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू में बड़ा झटका, दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ी

अजीज ने कहा कि वह 'राणा के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे' क्योंकि जम्मू के लिए उनका योगदान लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details