दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले- देश सुरक्षित हाथों में, जो जिस भाषा में समझेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा - आंखों में आंख डालकर बात

राजस्थान के सिरोही में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और जो जिस भाषा में समझेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा.

Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt
Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 8:59 AM IST

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में आत्म सशक्तिकरण द्वारा चुनौतियों का प्रबंधन विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से सुरक्षा से जुड़े जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजयभट्ट वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार को सिरोही पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और जो जिस भाषा में समझेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी की ओर से आयोजित कार्यक्रम बहुत ही अच्छा प्रयास है. हमारी सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लोग हर समय हर संकट का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. भारत माता की रक्षा के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं. ऐसे में देश की रक्षा में कमी न रहे, जो पावर है उसे और ज्यादा बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका महत्वपूर्ण है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन दिन से आतंकियों और सेना के जवानों के बीच जारी मुठभेड़ को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आज भारत जल, थल और नभ में चाक चौबंद है. हमारी सेनाएं हर जगह पर हर किसी का जवाब देने के लिए तत्पर हैं.

ब्रह्माकुमारी संस्थान में कार्यक्रम

पढ़ें :Rajasthan : जैसलमेर में राजनाथ सिंह बोले- DMK के सनातन पर हमले पर कांग्रेस चुप क्यों?

इसलिए किसी की हिम्मत नहीं है हमसे आंखों में आंख डालकर बात करने की. जो जिस भाषा में बोलता है, उसे उसी भाषा में उत्तर दिया जाता है. विपक्ष के कई नेताओं की ओर से पाकिस्तान से बात करने के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. विपक्ष वाले कहते रहते हैं. मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ गया है. हमने कभी विस्तारवादी नीति नहीं अपनाई. आज हम शक्तिशाली बन गए हैं तो शांति के लिए बने हैं. हम इसीलिए नहीं बने कि किसी का विध्वंस करें. विपक्ष के नेताओं को एक ही जवाब है कि मोदी जी के हाथों में देश जल, थल और नभ में सुरक्षित है. इस दौरान ब्रह्माकुमारी संस्थान के रिटा. कर्नल सती सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details