सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान में आत्म सशक्तिकरण द्वारा चुनौतियों का प्रबंधन विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से सुरक्षा से जुड़े जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजयभट्ट वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार को सिरोही पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है और जो जिस भाषा में समझेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी की ओर से आयोजित कार्यक्रम बहुत ही अच्छा प्रयास है. हमारी सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लोग हर समय हर संकट का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. भारत माता की रक्षा के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं. ऐसे में देश की रक्षा में कमी न रहे, जो पावर है उसे और ज्यादा बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रमों की भूमिका महत्वपूर्ण है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन दिन से आतंकियों और सेना के जवानों के बीच जारी मुठभेड़ को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आज भारत जल, थल और नभ में चाक चौबंद है. हमारी सेनाएं हर जगह पर हर किसी का जवाब देने के लिए तत्पर हैं.