दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar BJP: सम्राट चौधरी को विरासत में मिली राजनीति, सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में रह चुके हैं मंत्री

बिहार बीजेपी ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. सम्राट चौधरी सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में मंत्री बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं..

Bihar BJP President Samrat Chaudhary
Bihar BJP President Samrat Chaudhary

By

Published : Mar 23, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 2:36 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को आज बिहार बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संजय जायसवाल निभा रहे थे. अब बीजेपी ने बिहार में सम्राट चौधरी को संगठन को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र जारी करते हुए इसका ऐलान कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने इसकी जानकारी दी है.

पढ़ें- Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी बने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बेटे हैं सम्राट चौधरी:16 नवंबर 1968 को सम्राट चौधरी का जन्म बिहार के मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था. इनके पिता बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी हैं. वहीं उनकी मां का नाम पार्वती देवी है. सम्राट चौधरी को राजनीति विरासत मिली है. पॉलिटिकल बैकग्राउंड से तालुक्क रखने वाले सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी सात बार विधायक और सांसद रह चुके हैं. वहीं उनकी मां तारापुर से एमएलए रह चुकी हैं.

निभा चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी: सम्राट चौधरी राजद के कार्यकाल में 1999 में मंत्री रह चुके हैं. सबसे कम उम्र में राज्य सरकार में मंत्री बन उन्होंने अपनी राजनीति का लोहा मनवाया था. परबत्ता विधानसभा से 2000 से 2010 में चुनाव लड़े और जीते थे. 2018 में सम्राट चौधरी ने पाला बदला और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं.

बीजेपी ने क्यों खेला ये दांव: दरअसल 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है. बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं. चुनाव में अभी समय है लेकिन बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. संजय जायसवाल का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. इसलिए अब सम्राट चौधरी पर भरोसा जताया गया है. सम्राट चौधरी को ये अहम जिम्मा सौंपकर बीजेपी ने बड़ा दांव लगाया है. दरअसल पिछड़े वोट बैंक को साधने कोशिश की जा रही है.

बोले जीवेश मिश्रा- 'सम्राट चौधरी हैं योग्य नेता': बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि पार्टी ने सही फैसला लिया है और योग्य व्यक्ति को प्रदेश की कमान सौंपी है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी लोकसभा के सभी 40 सीटों में से 40 सीट जीतेगी. जदयू की तरफ से यह बार-बार कहा जाता रहा है कि सम्राट चौधरी दूसरे दल से आए हैं, इस पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि जदयू कहां से आई है यह तो बताना चाहिए.

"पार्टी का फैसला है और हम लोग लोकसभा में सभी सीटों पर सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीत हासिल करेंगे. सम्राट चौधरी अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए योग्य और सक्षम है. सम्राट चौधरी के नेतृत्व में 2025 में हम बिहार में सरकार बनाएंगे."- जीवेश मिश्रा, बीजेपी विधायक

Last Updated : Mar 23, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details