चंडीगढ़: एक किसान के लिए उसकी फसलें ही उसके लिए जीने का आधार होता है. किसान की मेहनत तब रंग लाती है जब उसकी फसल की पैदावार अच्छी हो. लेकिन फसल के तैयार होने तक किसान को खून-पसीना एक करना पड़ता है. अगर फसलों को कोई बीमारी लग जाए तो किसान की सारी मेहनत बेकार हो जाती है. लेकिन अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब किसान ऐसी फसलें उगाने में सक्षम होंगे जिन पर उन्हें पेस्टिसाइड का खर्चा नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि फसलों को कोई बीमारी नहीं लगेगी और पैदावार भी अच्छी होगी.
बीमारीमुक्त अंगूर की नई किस्म
दरअसल चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कश्मीर सिंह ने अंगूर की एक ऐसी किस्म तैयार की है जिसे कोई बीमारी नहीं लगेगी. इससे किसानों का पेस्टिसाइड का खर्च कम होगा और ये खाने में भी ज्यादा सुरक्षित होंगे. प्रोफेसर कश्मीर सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक प्रोजेक्ट दिया गया था जिसके तहत उन्हें अंगूर की ऐसी फसल तैयार करनी थी जो बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें केंद्र सरकार से 70 लाख रुपये की मदद मिली है और अब कई सालों की महनत के बाद उनका ये प्रोजेक्ट सफल रहा है.