श्रीनगर: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रोफेसर ए रविंदर नाथ को 5 साल की अवधि के लिए कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. भारत सरकार के अवर सचिव सीपी रत्ना करण ने आधिकारिक रूप से इस संबंध में एक सरकारी पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भारत गणराज्य के राष्ट्रपति ने अपने अधिकार के तहत कुलपति को केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर का कुलपति नियुक्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. इससे पहले प्रो. ए. रवींद्र नाथ हैदराबाद में उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी संकाय में डीन के पद पर कार्यरत थे.
पत्र में कहा गया है कि सन् 2009 एक्ट के कानून 2 के मुताबिक 5 साल की अवधि के लिए आधिकारिक घोषणा के बाद नए तैनात होने वाले कुलपति कार्यकाल इस तारीख से शुरु होगी, जिस दिन से वह अपना कार्यभार संभालेंगे या जब तक वह 70 साल की उम्र को पहुंच जाएंगे. पत्र में आगे कहा गया है कि कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रोफेसर ए. रवींद्र नाथ की सेवा के नियम और शर्तें विश्वविद्यालय के अधिनियमों, नियमों और अध्यादेशों के अनुसार होंगी. आपको बता दें कि कश्मीर विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति के लिए 19 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. इस संबंध में पैनल ने तीन नामों की सिफारिश की थी जिन्हें जम्मू-कश्मीर प्रशासन को भेजा गया था.