बठिंडा: कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन बठिंडा की रहने वाली 10 साल की मन्नत इस कचरे से ऐसे सामान बना रही है जो लोगों को खासे आकर्षित कर रहा है. मन्नत ने बातचीत के दौरान बताया कि वह स्कूल में पढ़ती है और उसने यह सब यूट्यूब देखकर सीखा है. यह सब वह घर में एकत्रित विभिन्न डिस्पोजेबल वस्तुओं से तैयार करती है.
सजावटी वस्तुएं:मन्नत ने कहा कि उसने इन फेंकी गई वस्तुओं से अपनी निजी डायरी बनाई है. इसमें वह अपने दिन भर के काम का रिकॉर्ड रखती हैं. इसके साथ ही वह अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं. इसमें वह विभिन्न डिस्पोजल वस्तुओं से सजावटी सामान बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है, इसकी जानकारी देती हैं.
मन्नत ने कहा कि वह इस काम में सिर्फ एक घंटा लगाती हैं और परीक्षा के दौरान वह इन चीजों से दूर रहती हैं ताकि उसकी पढ़ाई को नुकसान न हो. मन्नत ने कहा कि इस काम में उनके माता-पिता के अलावा उनके दादा-दादी की भी अहम भूमिका है, जिनसे उसे इस काम के लिए प्रोत्साहन मिलता है.