दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रंगीन धागे के उत्पादन में पानीपत अव्वल, इटली को भी पछाड़ा - उत्तर भारत रोटर्स स्पिनर्स एसोसिएशन

हरियाणा का पानीपत आए दिन दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम कर रहा है. वहीं, अब रंगीन धागे के उत्पादन में उद्योग नगरी पानीपत ने इटली को पछाड़ दिया है. आखिर रंगीन धागे के उत्पादन में ये क्रांति कैसे आई है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (colored thread production in panipat)

Production of colored thread in Panipat more than Italy
रंगीन धागे के उत्पादन में पानीपत ने इटली को पछाड़ा

By

Published : Mar 21, 2023, 10:26 PM IST

पानीपत: उद्योग नगरी पानीपत में नई टेक्नोलॉजी और नए आयाम स्थापित होने के बाद अब देश विदेश में भी पानीपत के बने प्रोडक्ट अपना लोहा मनवा रहे है. हैंडलूम और टेक्सटाइल के प्रोडक्ट के बाद पानीपत में बने धागा का भी दुनिया भर में बोलबाला है. पानीपत में बने रंगीन धागे ने अब सबसे बड़े धागा उत्पादक इटली को पीछे छोड़कर विश्व भर में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. पानीपत में लगभग 135 से 140 यूनिट में रोजाना 35 से 40 लाख किलो धागे का उत्पादन किया जा रहा है.

पानी की बड़ी किल्लत को देखते हुए पानीपत के उद्यमियों ने जर्मनी की तकनीक से बनाई गई मशीनों से बिना पानी के रंगीन धागा तैयार किया है. इससे हर रोज करोड़ों लीटर पानी बच रहा है. पानीपत में 135 यूनिटों के अंदर 510 मशीनें लगाई हैं. इन मशीनों की धागा उत्पादन की क्षमता पुरानी मशीनों से 3 गुना ज्यादा है. इन मशीनों से पानीपत के धागा उद्योग को एक नई रफ्तार मिली है.

पानीपत में रंगीन धागे का उत्पादन.

बड़ी बात यह है कि नई मशीन में पानी की खपत नहीं है और राहत की बात यह है कि इन मशीनों के कारण प्रदूषण भी बहुत कम फैल रहा है. बता दें कि सरकार द्वारा अक्टूबर माह में प्रदूषण के कारण कोयला संचालित बॉयलर बंद कर कर दिए थे, जिसके कारण रंगीन धागा बनना कम हो गया था. वहीं, इन जर्मन की मशीनों ने धागा उद्योग में नई क्रांति ला दी है.

उद्योग नगरी पानीपत में रंगीन धागे का उत्पादन.

उत्तर भारत रोटर्स स्पिनर्स एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम सचदेवा ने बताया कि भारत ने 2023 में रंगीन धागा उत्पादन में इटली को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इटली इन दिनों 20 लाख किलो ग्राम प्रतिदिन धागे का उत्पादन कर रहा है. वहीं, भारत 35 लाख किलो ग्राम प्रतिदिन रंगीन धागे का उत्पादन कर रहा है, जोकि इटली से लगभग दोगुना के करीब है.

रंगीन धागे के उत्पादन में पानीपत ने इटली को पछाड़ा

उन्होंने कहा कि यह उद्योगपतियों के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी गर्व का विषय है. यह जर्मनी की अत्याधुनिक मशीनों की मदद से संभव हुआ है. यहां बिना पानी इस्तेमाल के रंगीन धागे का उत्पादन किया जा रहा है. हर रोज 35 लाख किलोग्राम धागे का उत्पादन हो रहा है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है.

पानीपत में रंगीन धागे का उत्पादन.

ये भी पढ़ें:हरियाणा खुलेंगे 4 हजार नए प्ले स्कूल, गरीब परिवार को हर सुविधा मिले ये हमारी कोशिश: CM मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details