द कश्मीर फाइल्स के निर्माता तेज नारायण बहरोड (अलवर). बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूसर और अभिषेक आर्ट्स ग्रुप के मालिक तेज नारायण अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर के बाद अब बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी जल्द ही मेरी फिल्म रिलीज होगी. फिल्म में बंगाल में हो रहे नर संहार को दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुओं का जगाने का काम कर रहा हूं.
बहरोड में मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म डायरेक्टर तेज नारायण ने बताया कि जब मेरी फ़िल्म की शूटिंग को ही बंगाल में रोका जा रहा है तो वहां मौजूद हिन्दुओं के साथ कैसा बर्ताव होता होगा ये आप समझ सकते हैं. 2024 में फ़िल्म बनकर रिलीज हो जाएगी जिसमें बंगाल में गरीब असहाय लोगों को किन-किन यातयानों से होकर गुजरना पड़ रहा है उसे दर्शाने का प्रयास किया जाएगा. निर्माता तेज नारायण अपनी कुलदेवी शीतला माता गुड़गांव गढ़ी महासर में दर्शन के बाद बहरोड में अपने रिश्तेदार देवकीनंदन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल के यहां भी पहुंचे थे.
पढ़ें.'द कश्मीर फाइल्स' के एक्टर दर्शन कुमार ने सुनाई संघर्ष की दास्तां, आप भी सुनिए
शहर के होटल हाईवे एक्सप्रेस में क्षेत्र के विभिन्न हिन्दू सामाजिक संगठनों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उनके हॉल में प्रवेश करते ही भारत माता की जय व वंदे मातरम के स्वर गूंजने लगे. इस दौरान लायंस क्लब बहरोड, किंग्स लायंस क्लब बहरोड, भारत विकास परिषद, लियो क्लब, हिंदू जागरण मंच ,विश्व हिंदू परिषद, अग्रवाल समाज वैश्य समाज की ओर से उनका फूल-माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
पढ़ें.Congress Protest in Jaipur : 'द कश्मीर फाइल्स' के फ्री टिकट बांटने वाले अब पेट्रोल-डीजल और गैस के कूपन भी बांटें - खाचरियावास
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे अपनी माटी पर आने पर बहुत खुशी महसूस होती है. मैं हर वर्ष अपनी कुलदेवी माता के दर्शन करने के लिए और अपने परिवार जनों से मिलने के लिए यहां पर आता हूं. देश में पहले हिंदुओं पर किस प्रकार उत्पीड़न हुए उसे हमें जानना होगा. हमें हिंदू राष्ट्र की तरफ कदम बढ़ना होगा. हम निरंतर इस प्रकार के ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाते रहेंगे.