दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांडव नगर रामलीला ग्राउंड में शव के टुकड़े मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी - शव के टुकड़े मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी

पांडव नगर में रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों में मानव शरीर के टुकड़े मिलने का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी है. पहले सोमवार को मानव शरीर के कुछ हिस्से पुलिस ने झाड़ियों से बरामद किए थे. मंगलवार को भी मानव सिर के साथ कुछ अन्य हिस्से पाए गए थे.

पांडव नगर रामलीला ग्राउंड में शव के टुकड़े मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी
पांडव नगर रामलीला ग्राउंड में शव के टुकड़े मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी

By

Published : Jun 8, 2022, 8:50 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के पांडव नगर में रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों में मानव शरीर के टुकड़े मिलने का सिलसिला आज तीसरे दिन भी जारी है. पहले सोमवार को मानव शरीर के कुछ हिस्से पुलिस ने झाड़ियों से बरामद किए थे. मंगलवार को भी मानव सिर के साथ कुछ अन्य हिस्से पाए गए थे. आज बुद्धवार को भी पुलिस ने रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों में एक हाथ बरामद हुआ है. मानव शरीर के टुकड़े मिलने की घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है. इस मामले को सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है.

रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों में ही रविवार की रात सबसे पहले मानव शरीर का निचला हिस्सा बरामद हुआ था. उसके दूसरे दिन भी मानव सिर और शव के कुछ अन्य टुकड़े बरामद किए गए थे. तीसरे दिन आज बुद्धवार को शव के हाथ और अन्य हिस्से बरामद हुए हैं.

पांडव नगर रामलीला ग्राउंड में शव के टुकड़े मिलने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी

मंगलवार को डीसीपी प्रियंका कश्यप ने दल-बल के साथ मौके से मानव शरीर के टुकड़े और एक सिर बरामद किया था. मौके से मिले मानव शरीर के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इन्हें देखने से लग रहा है कि हत्या करके शरीर के टुकड़ों के फ्रिज में रखा गया था. फिलहाल पुलिस आसपास के तमाम CCTV फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.

पुलिस ये पता करने में जुटी है कि ये सारे मानव अंग एक ही शख्स के हैं या कई लोगों की हत्या की गई है. पोस्टमॉर्टम और मेडिकल परीक्षण के बाद ही ये पता चल पाएगा कि ये सभी अंग एक ही शख्स के हैं या अलग-अलग लोगों के शव के टुकड़े करके फेंके गए हैं. फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस टीम लगातार तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details