दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra News: जब तक किसान एक साथ नहीं आएंगे समस्याएं बनी रहेंगी - केसीआर - तेलंगाना सीएम का महाराष्ट्र दौरा

तेलंगाना के सीएम और बीआरएस प्रमुख( BRS chief Telangana CM KCR) ने अपने महाराष्ट्र दौरे में सोलापुर जिले के सरकोली में एक सभा में कहा कि जब तक किसान एक साथ नहीं आएंगे तब तक समस्याएं बनी रहेंगी. इसी क्रम में सीएम ने पंढरपुर में प्रसिद्ध श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

BRS chief Telangana CM KCR
तेलंगाना के सीएम और बीआरएस प्रमुख

By

Published : Jun 27, 2023, 5:33 PM IST

सरकोली/पंढरपुर (महाराष्ट्र) :बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसीआर ( BRS chief Telangana CM KCR) ने सोलापुर जिले के सरकोली में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में कहा कि हम अबकी बार किसान सरकार के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं..जब तक किसान एक साथ नहीं आएंगे, समस्याएं जस की तस रहेंगी. कुछ लोगों के द्वारा उनकी पार्टी की आलोचना किए जाने के साथ ही बीआरएस को भाजपा के लिए ए टीम के रूप में काम किए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी पार्टी के लिए ए और बी टीम नहीं होगी. सीएम केसीआर ने कहा कि बीआरएस किसानों और कमजोर वर्गों की एक टीम होगी, बीआरएस केवल किसानों के पक्ष में खड़ी रहेगी.

तेलंगाना सीएम ने कहा कि तेलंगाना में जब सभी क्षेत्रों में विकास संभव है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी संसाधन वाले महाराष्ट्र में विकास करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, अब हमें भारत के विकास के बारे में सोचना चाहिए. भारत को एक नई दिशा में चलना होगा. केसीआर ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद भी बहुत कम समय में ही तेलंगाना ने काफी विकास हासिल किया है. उन्होंने बताया कि सरकार तेलंगाना के किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा तेलंगाना सरकार द्वारा रायथु बंधु के तहत निवेश सहायता में 10 हजार रुपये और किसानों की मौत पर 5 लाख रुपये का बीमा प्रदान किया जा रहा है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं.

बता दें कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के द्वारा महाराष्ट्र में केसीआर के काम की आलोचना की जा रही है. इसको लेकर सीएम केसीआर ने कहा कि वह भारत के हैं और कहीं भी जाकर काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना एजेंडा महाराष्ट्र में लागू हुआ तो वे वापस चले जाएंगे.

पंढरपुर में सीएम केसीआर ने श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की

महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को सोलापुर जिले के पंढरपुर में प्रसिद्ध श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अपनी यात्रा के दौरान, केसीआर ने पूर्व कांग्रेस सांसद (सांसद) धर्मन्ना सादुल और पूर्व भाजपा पार्षद नागेश वाल्याल से मुलाकात की. केसीआर की यात्रा को पश्चिमी महाराष्ट्र में अपनी पार्टी का विस्तार करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिसे शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का गढ़ माना जाता है. महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों ने केसीआर की यात्रा को यह कहते हुए महत्व नहीं दिया है कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें - 600 वाहनों के साथ महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, जाएंगे भगवान विठ्ठल के मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details