दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : 'डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर्स वॉक टू विलेज' कार्यक्रम के तहत समस्याओं का नहीं मिल रहा समाधान - समस्याओं का निपटारा

गांव के लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए कर्नाटक में 'डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर्स वॉक टू विलेज' कार्यक्रम शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कहर के चलते यह फेल होता दिख रहा है. कार्यक्रम के तहत गांव पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करने वाले जिला अधिकारी गांव नहीं पहुंच रहे हैं.

Village program
Village program

By

Published : Apr 16, 2021, 8:02 PM IST

बेंगलुरू :कर्नाटक में राजस्व विभाग ने 'डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर्स वॉक टू विलेज' नाम का एक कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम के तहत एक-एक जिला अधिकारी मौके पर समस्या के समाधान के लिए जिले के गांवों में पहुंच रहे थे. लेकिन इस कार्यक्रम में कई याचिकाएं लंबित हैं.

इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह है कि जिला अधिकारियों की एक टीम गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुनेगी और उनका हल देगी.

कार्यक्रम के तहत पेंशन, आश्रय योजना, फौथी खाता, भूमि निकासी, मतदाता सूची की समस्याएं, बाढ़ निरीक्षण और राहत, पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड बांटने, सहित अन्य परेशानियों के निपटारे किया जाता. कोरोना के कारण इस कार्यक्रम में विराम लग गया है.

पढ़ें :-कर्नाटक : कलियुगी मां ने ली बेटी की जान, फिर बच्ची के लापता होने की बनाई मनगढ़ंत कहानी

इस कार्यक्रम के तहत अब तक 30 जिलों से 25,285 आवेदन प्राप्त हुए. जिला अधिकारियों ने कुल 12,845 याचिकाओं का हल निकाला. इनमें से, बेलगावी जिले से प्राप्त 1,075 याचिकाएं अधिकारियों द्वारा सुलझा ली गई.

वहीं कई लंबित आवेदन हैं. ऐसे कई मामले हैं जो जिला अधिकारियों द्वारा निपटाए नहीं गए हैं. 12,400 मामले लंबित हैं. लंबित आवेदनों के निपटारे के लिए जिला अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details