दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजा भैया की पत्नी भानवी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने नोटिस भेज कर मांगे आरोपों के सबूत - राजा भैया केस

जनसत्ता दल सुप्रीमो और यूपी के कद्दावर राजनेता रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) की पत्नी भानवी सिंह की मुस्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक राजधानी की हजरतगंज पुलिस ने भानवी सिंह को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही अपनी बहन साध्वी सिंह पर लगाए आरोपी के साक्ष्य भी मांगे हैं.

म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 4:35 PM IST

लखनऊ : राजा भैया की साली व भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह ने 4 सितंबर को हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साध्वी सिंह का आरोप है कि भानवी सिंह ने एक मीडिया संस्थान के साथ मिल कर उनका चरित्र हनन करने की साजिश रची थी. आरोप है कि भानवी सिंह ने न्यूज चैनल के जरिए उनके और राजा भैया से गैर सामाजिक संबंध जैसे घिनौने आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं चरित्र हनन के लिए एबोर्शन जैसी बात भी कही गई है. इसके बाद भानवी कुमारी और न्यूज चैनल के पत्रकारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120B, 500, 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब इस मामले में पुलिस ने हजरतगंज पुलिस ने भानवी सिंह को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है और सबूत पेश करने को कहा है.

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का मामला.
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का मामला.



सूत्रों के मुताबिक मुकदमे की विवेचना कर रहे पुलिस अधिकारी भानवी सिंह और न्यूज चैनल के पत्रकारों को नोटिस भेजा है. विवेचना अधिकारी भानवी सिंह से साध्वी पर लगाए गए गंभीर आरोपों के सबूत मांगे हैं. नोटिस के द्वारा विवेचना अधिकारी ने भानवी सिंह से पूछा है कि वादी साध्वी सिंह पर आपके द्वारा लगाए गए आरोपों का क्या आधार है? विवेचना अधिकारी ने भानवी व न्यूज चैनल के पत्रकार से पूछा है कि आपके पास वादी साध्वी सिंह पर लगाए गए आरोपों के क्या कोई मेडिकल साक्ष्य है? यदि हो तो उन्हें विवेचना अधिकारी को उपलब्ध करवाए और पूछताछ में सहयोग दें. सूत्रों के मुताबिक यदि साध्वी सिंह पर लगाए गए राजा भैया से गैर सामाजिक संबंध होने के आरोपों के सबूत भानवी और पत्रकार नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सकती है.

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का मामला.



डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि वादी साध्वी सिंह ने 4 सितंबर को हजरतगंज थाने में भानवी और एक मीडिया संस्थान के पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मुकदमे की विवेचना चल रही है. जरूरत पड़ने पर आरोपियों से विवेचक नोटिस भेज कर उनसे उनका जवाब मांगता है. इस मुकदमे में जो भी जरूरी कार्रवाई करनी है वह की जा रही है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.








यह भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details