दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिलेटिन रॉड से भरे वाहन में विस्फोट मामले में आंध्र सरकार ने दिए जांच के आदेश - Gelatin sticks in Kadapa

जिलेटिन रॉड से भरे वाहन में विस्फोट मामले में आंध्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपाेर्ट पांच दिनाें में जमा करना हाेगा. साथ ही आंध्र सरकार ने विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजन के लिए सहायता राशि की भी घोषणा की है.

विस्फोट
विस्फोट

By

Published : May 9, 2021, 4:05 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश सरकार ने कडपा जिले की चूना पत्थर खदान में आठ मई को हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले 10 मजदूरों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की रविवार को घोषणा की.

खनन एवं भूविज्ञान मंत्री पीआरसी रेड्डी ने एक बयान में बताया कि घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई है और कडपा जिले के संयुक्त कलेक्टर (राजस्व) इसके प्रमुख होंगे.

कडपा जिला कलेक्टर द्वारा दी गई शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से खनन मंत्री ने बताया कि विस्फोटक उतारते समय खनन संचालक ने लापरवाही बरती, जिससे विस्फोट हुआ.

उन्होंने कहा कि श्रम अधिनियम के तहत खनन संचालक से पीड़ित परिवारों को अतिरिक्त मुआवजा दिलाया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को कडापा जिले के मामिल्लापल्ली गांव के बाहर एक चूना पत्थर खदान में जिलेटिन की छड़ें उतारने के दौरान हुए विस्फोट में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें :आंध्र प्रदेश : जिलेटिन रॉड से भरे वाहन में विस्फोट, 10 की मौत


पुलिस के अनुसार, अब तक सिर्फ छह मृतकों की शिनाख्त हो सकी है. मामले की जांच रिपाेर्ट 5 दिनाें में जमा कर दिए जाएंगे. मृतकाें के परिवार काे 10-10 लाख और घायलाें काे 5 लाख रुपये मुआवजे राशि देने की घाेषणा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details