दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप, जांच के आदेश - हल्द्वानी में केजरीवाल के रोड शो में 'तिरंगे' का अपमान

हल्द्वानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है. जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

haldwani
haldwanihaldwani

By

Published : Sep 20, 2021, 7:55 PM IST

हल्द्वानी : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी में थे. इस दौरान उन्होंने तिरंगा यात्रा भी निकाली. लेकिन स्थानीय लोगों ने यात्रा में तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तिरंगा यात्रा के साथ राष्ट्रीय ध्वज झाड़ू के साथ लिपटा दिखा, जो जघन्य अपराध है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपा है. सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है तो अब केजरीवाल ने दूसरी गारंटी लोगों को दी है. दूसरी गारंटी में रोजगार के मुद्दे को केजरीवाल ने उठाया है. रविवार को हल्‍द्वानी पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद तिरंगा संकल्‍प यात्रा में शामिल हुए.

केजरीवाल पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप

आरोप है कि तिरंगा संकल्प यात्रा में झाड़ू के साथ राष्ट्रीय ध्वज को लपेटा गया था. इसी को लेकर हल्द्वानी के लोगों में नाराजगी है. लोगों ने आज प्रशासन को इससे संबंधित शिकायती पत्र सौंपा है.

बता दें, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर जनता को 6 गारंटी दी हैं. जिसमें हर घर रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण, 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा.

पढ़ेंःउत्तराखंड में केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा, छह महीने में एक लाख नौकरी और हर महीने सबको 5 हजार का भत्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details