दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम मेडिकल कॉलेज में कोविशील्ड की 100 शीशियां जमीं, जांच के आदेश - Covishield gets frozen

असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में कोविशील्ड के टीकों के जम जाने की कारणों का पता लगाने के लिए असम सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

असम मेडिकल कॉलेज
असम मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jan 20, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 7:48 PM IST

गुवाहाटी: असम सरकार ने 1,000 कोविशील्ड खुराकों के जम जाने के मामले में जांच का आदेश दिया है. बराक घाटी के सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 1,000 खुराकों से युक्त कोविशील्ड वैक्सीन की 100 शीशियां जम गई थीं.

कोविशील्ड की 100 शीशियां जमीं

यह घटना तब सामने आई जब अस्पताल के कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेज की वैक्सीन स्टोरेज यूनिट में जमे हुए टीकों के बैच के बारे में जानकारी मिली. सरकार ने यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है कि क्या हमारी ओर से कोई कमी थी.

असम के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या टीके अस्पताल के स्टोरेज यूनिट में ले जाए जाने के दौरान जम गए थे या नहीं.

पढ़ें-भारत ने भूटान और मालदीव को कोविड-19 के टीके की पहली खेप भेजी

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने टीकों के पूरे बैच को यह पता लगाने के लिए लैब में भेजा है कि क्या उनका उपयोग किया जा सकता है या वह बेकार हो चुके हैं. कोविड-19 टीके सभी के लिए नए हैं. हम लैब से रिपोर्ट आने तक इंतजार करेंगे.

मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि संभवत: रेफ्रीजिरेटर मशीनों में कुछ तकनीकी खराबी है, जिसके कारण वैक्सीन जम गईं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details