अमृतसर (पंजाब) : पंजाब के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इटली से आए यात्रियों में से कई के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने और कई यात्रियों द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट गलत होने का आरोप लगाए जाने के मद्देनजर संबंधित निजी प्रयोगशाला (private laboratory) के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने दिल्ली की प्रयोगशाला की सेवाएं भी खत्म कर दीं और नमूनों की जांच की जिम्मेदारी स्थानीय प्रयोगशाला को दे दी है. जांच के आदेश इटली से लौटे कई यात्रियों के आरोप के बाद दिए गए जिन्होंने दावा किया कि यहां कोविड-19 जांच सही नहीं की गई क्योंकि विमान में सवार होने से कुछ घंटे पहले की गई उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. यात्रियों ने प्रयोगशाला के जांच के तरीके पर भी सवाल उठाया था और हवाई अड्डा पर हंगामा भी किया था.
ये भी पढ़ें - sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित