दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में यात्रियों के संक्रमित पाए जाने के मामले में जांच के आदेश

इटली से पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर आए यात्रियों में अधिकतर के कोविड पॉजिटिव मिलने और उनमें से कई के द्वारा जांच रिपोर्ट को गलत बताए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

Passengers who reached Amritsar from Italy
इटली से अमृतसर पहुंचे यात्री (प्रतीकात्मक)

By

Published : Jan 9, 2022, 3:49 PM IST

अमृतसर (पंजाब) : पंजाब के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इटली से आए यात्रियों में से कई के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने और कई यात्रियों द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट गलत होने का आरोप लगाए जाने के मद्देनजर संबंधित निजी प्रयोगशाला (private laboratory) के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने दिल्ली की प्रयोगशाला की सेवाएं भी खत्म कर दीं और नमूनों की जांच की जिम्मेदारी स्थानीय प्रयोगशाला को दे दी है. जांच के आदेश इटली से लौटे कई यात्रियों के आरोप के बाद दिए गए जिन्होंने दावा किया कि यहां कोविड-19 जांच सही नहीं की गई क्योंकि विमान में सवार होने से कुछ घंटे पहले की गई उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. यात्रियों ने प्रयोगशाला के जांच के तरीके पर भी सवाल उठाया था और हवाई अड्डा पर हंगामा भी किया था.

ये भी पढ़ें - sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

अधिकारियों ने बताया कि यहां श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए कुछ यात्रियों की बाद में दोबारा जांच कराई गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. सहायक सिविल सर्जन डॉ. अमरजीत सिंह ने रविवार को कहा, 'भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने प्रयोगशाला की कथित लापरवाही के खिलाफ जांच शुरू की है. अब तक दिल्ली की एक प्रयोगशाला सेवा दे रही थी जिसे स्थगित कर दिया गया है और नयी स्थानीय प्रयोगशाला ने हवाई अड्डे पर काम शुरू कर दिया है.'

अधिकारियों ने बताया कि रोम-अमृतसर निजी विमान से शुक्रवार को आए कम से कम 173 यात्रियों के हवाई अड्डा पर आगमन के समय जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details