नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिपरिषद (union council of ministers) में आज (बुधवार) शाम होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले, मंत्री पद के संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) भी प्रधानमंत्री आवास (prime minister residence) पर मौजूद हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास पहुंचने वालों में भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव, मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणे, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट, कर्नाटक से सांसद शोभा करंदलाजे, महाराष्ट्र से सांसद प्रीतम मुंडे, अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल, लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के पशुपति पारस और जनता दल (यूनाइटेड) के आरसीपी सिंह सहित कुछ अन्य नेता शामिल हैं.
पढ़ें-मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली