दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Priyanka Gandhi in Mandla: एमपी में 225 महीने की सरकार में 250 घोटाले, प्रियंका गांधी का 1 से 12वीं के स्कूली छात्रों के लिए बड़ा ऐलान

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को एमपी के मंडला दौरे पर आईं. यहां प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए स्कूली बच्चों को लेकर बड़ा ऐलान किया. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा 225 महीने की सरकार में 250 घोटाले हैं.

Priynaka Gandhi in Mandla
मंडला में प्रियंका गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 10:57 AM IST

चुनावी साल में कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक

मंडला। चुनावी साल में राजनेता लगातार एमपी का तुफानी दौरा कर रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता एमपी में सभाएं कर रहे हैं. वहीं आचार संहिता लगने के बाद पहली बार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एमपी दौरे पर आईं. जहां गुरुवार को वे आदिवासी क्षेत्र मंडला आईं. यहां प्रियंका गांधी ने सबसे पहले आदिवासियों के धार्मिक स्थल चौगान मड़िया में पूजा-अर्चना की. वहीं इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर नया ऐलान किया है.

प्रियंका गांधी ने किया नया ऐलान: मंडला में प्रियंका गांधी ने अपना मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए नया ऐलान किया है. जहां कांग्रेस की पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही बड़ी छात्रवृति योजना लागू होगी. कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को 500 रुपए महीना मिलेगा, जबकि कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों को 1000 रुपए महीने और कक्षा 11 से 12वीं तक के बच्चों को 1500 रुपए महीने की छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है.

यहां पढ़ें...

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला

बीजेपी पर प्रियंका गांधी का हमला: इसके अलावा अपने भाषण में प्रियंका गांधी बीजेपी पर भी हमला करती नजर आईं. प्रियंका गंधी ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई, लूट, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आजादी चाहती है. बीजेपी की सरकार ने कांग्रेस के दिए सारे अधिकारी छीन लिए. आए दिन एमपी में घोटालों पर घोटाले हो रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा 225 महीनों की सरकार है और 250 घोटाले हैं. 18 साल से सरकार चल रही है जिसमें 22 हजार घोषणाएं की हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडला-जबलपुर की सड़क 10 से बन रही है.

पहले 4 लेन की बन रही थी, अब 2 लेन की बना रहे हैं, तब भी नहीं बन पाई. उन्होंने कहा कि यहां कि सड़क की यह स्थिति है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यहां आकर माफी मांगनी पड़ती है. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि एमपी में इतने सारे घोटाले हैं, मिड डे मील, पोषणा आहार, सर्व शिक्षा अभियान, स्कॉलरशिप में घोटाला, भर्ती में घोटाला, हर चीज में घोटाला है, तो युवाओं का क्या भविष्य होगा. हर तरफ अंधकार ही अंधकार दिख रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों अत्याचार और बलात्कार का शिकार हो रही हैं. हर दिन 17 रेप यहां होते हैं.

Last Updated : Oct 13, 2023, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details