दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका का योगी को पत्र, जनकल्याणकारी कदम उठाने की मांग की - प्रियंका का योगी को पत्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनकल्याणकारी कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से जो हालात पैदा हुए हैं, उनसे स्पष्ट है कि सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं थी.

प्रियंका का सीएम योगी को पत्र
प्रियंका का सीएम योगी को पत्र

By

Published : May 20, 2021, 11:39 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश की जनता की परेशानियों पर चिंता प्रकट की है. उन्होंने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर आग्रह किया कि वह निजी अस्पतालों में उपचार की कीमतें तय करने, महंगाई पर रोक लगाने और बिजली की दर न बढ़ाने समेत कई जनकल्याणकारी कदम उठाएं.

उन्होंने योगी को यह भी कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर से जो हालात पैदा हुए हैं, उनसे स्पष्ट है कि सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं थी.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान व्यवस्था की ढुलमुल तैयारियों के चलते जनता को असहयनीय पीड़ा झेलनी पड़ी है. अप्रैल-मई में मचे हाहाकार ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार की पहले से कोई तैयारी नहीं थी. कई सारे अनावश्यक नियम और लाल फीताशाही लोगों के लिए मुश्किलों का पहाड़ लेकर आए.

पढ़ेंःFastag से जुड़ा ई-वे बिल, GSTअधिकारी अब जान सकेंगे वाणिज्यिक वाहनों का रीयल टाइम

प्रियंका ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ईमानदारी और मेहनत से खाने-कमाने वाले लोगों को इन मुश्किल हालात में उनके हाल पर छोड़ देने के बदले आज जरूरत इस बात की है कि आपकी सरकार आगे बढ़कर कुछ जनकल्याणकारी कदम उठाए जिससे लोगों को परेशानियों से थोड़ी राहत मिल सके.

उन्होंने कहा कि इलाज के लिए लोग कर्ज ले रहे हैं. ऐसे में निजी अस्पतालों में इलाज की जनहितैषी कीमतें तय हों ताकि लोगों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े. जिन लोगों से जरूरत से ज्यादा पैसा वसूला गया है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए.

प्रियंका ने सुझाव दिया कि महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोए कदम उठाए जाएं और बिजली की दर न बढ़े क्योंकि जनता पहले ही बहुत त्रस्त है. व्यापारियों और दुकानदारों को तत्काल राहत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details