दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में अस्पतालों की नहीं श्मशानों की क्षमता बढ़ा रही सरकार : प्रियंका - जनता के लिए लड़े कांग्रेस

राजधानी लखनउ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की. वर्चुअल बैठक के माध्यम से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के सभी नेताओं से तैयार रहने को कहा है.

Priyanka
Priyanka

By

Published : Apr 14, 2021, 6:10 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होेंने उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर पैदा हुई गंभीर स्थिति के बारे में चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अमानवीयता चरम पर है.

प्रियंका ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा अस्पताल की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान की क्षमता बढ़ाई जा रही है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आंकड़ों से नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी से खेल रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता से हर संभव मदद के लिए कांग्रेस पार्टी वादा करती है और कांग्रेस पार्टी इसके लिए तैयार भी है.

यूपी में बढ़े कोरोना मामले

प्रियंका ने कहा कि यूपी में कोरोना की स्थिति आश्चर्यजनक है. हैरानी की बात यह है कि सरकार पूरी तरह से लापरवाही की भावना से काम कर ही है. निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण की अनुमति नहीं है. किसी अस्पताल में भर्ती होने के लिए आपको सीएमओ से पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है. यह लोगों पर दोहरा हमला है. एक कोरोना का और दूसरा इस सरकार द्वारा. इस तरह के नियम और कानून लोगों की मदद करने के बजाय उनकी समस्याएं अधिक बढ़ाते हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा की वर्चुअल बैठक

जनता के लिए लड़े कांग्रेस

इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस को जनता के सवालों के लिए लड़ना है. कांग्रेसी इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है हम प्रदेश की जनता की समस्याओं के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस की महासचिव ने ट्वीटर के जरिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व पूर्व सीएम अखिलेश यादव को कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्ति के लिए संदेश भी भेजा है.

यह भी पढ़ें-दसवीं की परीक्षा रद्द करने पर खुशी, 12वीं कक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय : प्रियंका

यह नेता रहे शामिल

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, सदस्य विधान परिषद दीपक सिंह, सैफ अली नकवी, हरेंद्र मलिक, संजय कपूर, देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद राशिद अल्वी, वीरेंद्र चौधरी, विवेक बंसल, गयादीन, अनुरागी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details