नई दिल्ली :कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होेंने उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर पैदा हुई गंभीर स्थिति के बारे में चर्चा की. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अमानवीयता चरम पर है.
प्रियंका ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा अस्पताल की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान की क्षमता बढ़ाई जा रही है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आंकड़ों से नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी से खेल रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता से हर संभव मदद के लिए कांग्रेस पार्टी वादा करती है और कांग्रेस पार्टी इसके लिए तैयार भी है.
यूपी में बढ़े कोरोना मामले
प्रियंका ने कहा कि यूपी में कोरोना की स्थिति आश्चर्यजनक है. हैरानी की बात यह है कि सरकार पूरी तरह से लापरवाही की भावना से काम कर ही है. निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण की अनुमति नहीं है. किसी अस्पताल में भर्ती होने के लिए आपको सीएमओ से पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है. यह लोगों पर दोहरा हमला है. एक कोरोना का और दूसरा इस सरकार द्वारा. इस तरह के नियम और कानून लोगों की मदद करने के बजाय उनकी समस्याएं अधिक बढ़ाते हैं.