दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh: कांकेर के पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी हुई शामिल, कहा- "पंचायती राज को कांग्रेस ने सशक्त किया" - प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित किया

Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh कांकेर के पंचायती राज महासम्मेलन में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पंचायती राज को मजबूत किया है. प्रियंका गांधी का कहना है कि भूपेश सरकार ने बस्तर की तस्वीर बदली हैं, इसलिए जनता को भूपेश सरकार पर भरोसा है.

Priyanka Gandhi Visit Chhattisgarh
कांकेर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 3:56 PM IST

पंचायती राज को कांग्रेस ने सशक्त किया

कांकेर:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कांकेर में आयोजित पंचायती राज महासम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने पंचायती राज को सशक्त किया है. उन्होंने भूपेश सरकार के कामों का तारीफ किया.

पंचायती राज को कांग्रेस ने सशक्त किया:ये धरती स्वतंत्रता सेनानियों की है. ये पंचायती राज का सम्मेलन है. महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक पंचायती राज का सपना साकार करने का काम कांग्रेस ने किया है. पंचायत में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण भी कांग्रेस ने किया. जब पंचायती राज की बात हुई तब लोकतंत्र को जन जन तक पहुंचाने की मंशा थी यानी गांव के विकास का निर्णय गांव में ही होना चाहिए. गांव का शख्स ही गांव की जरुरतों को जानते हैं. आज आपके हाथों में सत्ता है. सरकार भी आपके खाते में पैसा भेजती है.

Priyanka Gandha Visit To Chhattisgarh: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी, कहा- छत्तीसगढ़ के हर गांव गली में हो रहा विकास
Priyanka Gandhi Live Updates In Kanker: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी
Amit Shah On Naxalism: मानवता के लिए अभिशाप है नक्सलवाद: अमित शाह

भूपेश सरकार पर जनता को भरोसा: छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार है. भरोसे को बनने में समय लगता है. भूपेश सरकार कांग्रेस की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है. पंडित नेहरु ने छत्तीसगढ़ के कोने कोने में दौरा किया. इंदिरा गांधी 1972 में बस्तर दौरे पर आईं थीं. राजीव और सोनिया गांधी भी कई बार बस्तर दौरे पर पहुंचे और आपकी समस्याओं को समझा. कांग्रेस के सभी नेताओं ने आपकी समस्याओं को गहराई से समझा. यही वजह है कि आपका भरोसा गांधी परिवार और कांग्रेस के लिए बना है. भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ो के लिए बहुत काम किया है. इसलिए भूपेश सरकार पर आपने भरोसा जताया है.

बस्तर की तस्वीर बदली: बस्तर में एशिया का सबसे बड़ा मिलेट प्रोसेसिंग प्लांट है. कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार की खेती किसानों की आय बढ़ा रही है. बस्तर में टूरिज्म बढ़ा है. कला संस्कृति को बढ़ावा मिला है. साठ से ज्यादा वनोपज आज समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे हैं. वनोपज में सबसे ज्यादा योगदान छत्तीसगढ़ का है. भाजपा के राज में हिंसा थी, लोग बस्तर से आने से डरते थे. हर तरफ हिंसा, भय, उत्पीड़न था. कांग्रेस सरकार ने 5 साल के अंदर आपको हिंसा के जाल से बाहर निकाला है.

Last Updated : Oct 6, 2023, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details