कांकेर:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कांकेर में आयोजित पंचायती राज महासम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने पंचायती राज को सशक्त किया है. उन्होंने भूपेश सरकार के कामों का तारीफ किया.
पंचायती राज को कांग्रेस ने सशक्त किया:ये धरती स्वतंत्रता सेनानियों की है. ये पंचायती राज का सम्मेलन है. महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक पंचायती राज का सपना साकार करने का काम कांग्रेस ने किया है. पंचायत में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण भी कांग्रेस ने किया. जब पंचायती राज की बात हुई तब लोकतंत्र को जन जन तक पहुंचाने की मंशा थी यानी गांव के विकास का निर्णय गांव में ही होना चाहिए. गांव का शख्स ही गांव की जरुरतों को जानते हैं. आज आपके हाथों में सत्ता है. सरकार भी आपके खाते में पैसा भेजती है.
Priyanka Gandha Visit To Chhattisgarh: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी, कहा- छत्तीसगढ़ के हर गांव गली में हो रहा विकास |
Priyanka Gandhi Live Updates In Kanker: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी |
Amit Shah On Naxalism: मानवता के लिए अभिशाप है नक्सलवाद: अमित शाह |