फिरोजाबाद : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को सिरसागंज के गिरधारी इंटर कॉलेज में महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं. रास्ते में वह नगला तुर्किया गांव में रुकीं जहां एक चूड़ी कारीगर के घर पहुंचीं. यहां उन्होंने उससे बातचीत की. इस दौरान ही वह महिला कारीगर के बच्चे के कपड़े तहकर रखते हुए नजर आईं.
प्रियंका गांधी ने महिला से पूछा कि वह कैसे काम करतीं हैं. किस तरह से चूड़ी का निर्माण होता है और इसके अलावा उन्होंने अन्य चर्चाएं भी कीं. उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. प्रियंका गांधी की इस आत्मीयता को देखकर महिला काफी गदगद नजर आईं.