दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका ने शिक्षकों की मौत पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें खबर - शिक्षकों की मौत पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

सरकार को आड़े हाथ लेते हुए प्रियंका ने दूसरा ट्वीट किया कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच बिना सोचे समझे इन चुनावों को यूपी के लगभग 60,000 ग्राम सभाओं में आयोजित किया गया है.

priyanka gandhi vadra on corona pandemic
योगी सरकार पर बोला हमला

By

Published : May 1, 2021, 1:23 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. बता दें, इससे पहले भी प्रियंका ने 'हम होंगे कामयाब' के नाम से एक भावुक पोस्ट किया था.

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में 700 से अधिक शिक्षकों की मृत्यु हो गई है, जिसमें एक गर्भवती भी शामिल है. जिसे पंचायत चुनाव के लिए मतदान ड्यूटी में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था.

सरकार को आड़े हाथ लेते हुए प्रियंका ने दूसरा ट्वीट किया कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच बिना सोचे समझे इन चुनावों को यूपी के लगभग 60,000 ग्राम सभाओं में आयोजित किया गया है. कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि कोरोना काल में बैठकें आयोजित की गईं, अभियान जारी रहा और यूपी के गांवों में कोविड का प्रसार अब रुक नहीं रहा है. धोखेबाज आधिकारिक आंकड़ों से बहुत दूर, लोग संख्या में मर रहे हैं.

पढ़ें:जेल में बंद सपा सांसद आजम खान कोरोना वायरस से संक्रमित

प्रियंका ने अगला ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी भर में लोग मर रहे हैं, और इन मौतों को कोविड के रूप में नहीं गिना जा रहा है क्योंकि लोग परीक्षण नहीं करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details