दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्मी से राहत के लिए शिमला पहुंचे प्रियंका गांधी वाड्रा दंपत्ति - प्रियंका गांधी शिमला प्रवास पर

रविवार शाम को प्रियंका वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा संग शिमला पहुंची (Priyanka Vadra in shimla) हैं. प्रियंका वाड्रा का 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का कार्यक्रम है. इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा 20 सितंबर, 2021 को शिमला आई थीं.

प्रियंका गांधी शिमला में छुट्टी पर
प्रियंका गांधी शिमला में छुट्टी पर

By

Published : Mar 28, 2022, 6:49 AM IST

शिमला:दिल्ली की गर्मी से राहत पाने और शिमला की ठंडी वादियों में सुकून के पल बिताने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला अपने घर छराबड़ा पहुंची हैं. छराबड़ा स्थित उनके घर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. प्रियंका वाड्रा का 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का प्लान है.

इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा 20 सितंबर, 2021 को शिमला आई थीं. वहीं पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब फिर वे शिमला आई हैं. इन दिनों कुफरी का मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है. रोजाना धूप खिल रही है. ऐसे में यहां के मौसम का भरपूर आनंद वे ले सकती हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में स्थित है. छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस (Chharabra Tourist Place shimla) है.

पहाड़ी शैली में बना है पूरा मकान: प्रियंका का ये घर शिमला (Priyanka Gandhi in shimla) के टूरिस्ट प्लेस छराबड़ा में बना है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. घर के अंदर देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. घर के चारों ओर हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ लगाए गए हैं. बालकनी से बर्फ की सफेद चादर से ढके खूबसूरत पहाड़ों का व्यू नजर आता है.

फाइव स्टार होटल को फेल कर देगा प्रियंका का घर: साल 2008 में घर बनना शुरू हुआ था. 2011 में दो मंजिला बनने के बाद डिजाइन पसंद न आने पर इसे तोड़ दिया गया था. इसके बाद एक लोकल कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसके निर्माण का काम दिया गया. अब घर बनकर तैयार हो चुका है. चार बीघा जमीन पर बने एक आलीशान महल में ऐसी लग्जरी सुख-सुविधाएं फाइव स्टार होटल के बराबर है.

ये भी पढ़ें:महंगाई के खिलाफ 31 मार्च को देशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details