शिमला:दिल्ली की गर्मी से राहत पाने और शिमला की ठंडी वादियों में सुकून के पल बिताने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला अपने घर छराबड़ा पहुंची हैं. छराबड़ा स्थित उनके घर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. प्रियंका वाड्रा का 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का प्लान है.
इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा 20 सितंबर, 2021 को शिमला आई थीं. वहीं पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब फिर वे शिमला आई हैं. इन दिनों कुफरी का मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है. रोजाना धूप खिल रही है. ऐसे में यहां के मौसम का भरपूर आनंद वे ले सकती हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में स्थित है. छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस (Chharabra Tourist Place shimla) है.