दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काेराेना से जुड़ी सरकारी आंकड़ाें पर प्रियंका ने पीएम माेदी से पूछा 'इतना फर्क क्यों'

प्रियंका गांधी ने एक बार फिर माेदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्हाेंने काेराेना से हुई माैताें पर जारी सरकारी आंकड़ाें पर सवाल खड़े किए हैं.

काेराेना
काेराेना

By

Published : Jun 8, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी से मौत के आंकड़ों को घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का साधन बनाने के बजाय दुष्प्रचार का साधन बना दिया.

प्रियंका गांधी ने एक बार फिर माेदी सरकार पर निशाना साधा

उन्होंने सरकार से प्रश्न पूछने की अपनी श्रृंखला के तहत वीडियो जारी कर यह दावा भी किया कि महामारी की वजह से मरने वालों के आधिकारिक आंकड़ों तथा विभिन्न शहरों में श्मशानों और कब्रिस्तानों में हुए अंतिम संस्कार की संख्या में बहुत अंतर है.

ट्वीट

उन्होंने पूछा, 'मोदी सरकार ने आंकड़ों को जागरूकता फैलाने और घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का साधन बनाने के बजाय दुष्प्रचार का साधन क्यों बना दिया?'

बहरहाल, अभी तक प्रियंका की ट्वीट पर भाजपा या केंद्र की तरह से काेई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ट्वीट

इसे भी पढ़ें :कोरोना के आंकड़े सार्वजनिक न करने से भयावह स्थिति पैदा हुई : प्रियंका गांधी

हालांकि आपकाे बता दें कि इसके पहले भी प्रियंका काेराेना से हुई माैताें की संख्या काे लेकर जारी सरकारी आंकड़ाें पर सवाल उठा चुकी हैं.

Last Updated : Jun 8, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details