दतिया : मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया पहुंची हैं. दतिया में प्रियंका ने पीताम्बरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रियंका के अचानक दतिया पहुंचने के लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं. क्या यूपी के साथ-साथ प्रियंका मध्य प्रदेश के 2023 के चुनाव में भी दखल रखेंगी और मध्य प्रदेश की सक्रिय राजनीति में नज़र आएंगी. आम तौर देखा गया है कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी और कमलनाथ ही नज़र आते हैं.
कमलनाथ पहुंचे केदारनाथ
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदारनाथ से देश और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. कमलनाथ ने खुद अपने ट्विटर हेंडल से जानकारी साझा करते हुए लिखा कि 'बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन व पूजा-अर्चना कर देशवासियों-प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि, कल्याण और प्रगति की कामना की. अब जबकि प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आई हैं, तो कमलनाथ केदारनाथ धाम चले गये. इसको लेकर भी सियासी गलियारे में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश में दखल कमलनाथ को पसंद नहीं.
योगी सरकार पर लगातार हमलावर हो रही हैं प्रियंका
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हो रही हैं. इसी सिलसिले में आज वह ललितपुर जनपद के दौरे पर थीं. उन्होंने 4 मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात की. मृतक किसान कृषि उर्वरक खरीदने के लिए लाइनों में इंतज़ार कर रहे थे, तब इनकी कथित तौर पर गिरने के बाद मृत्यु हो गई थी.