दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी 31 काे गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को करेंगी संबोधित - पार्टी प्रतिज्ञा ले रही

कांग्रेस पार्टी की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 31 अक्टूबर को 'प्रतिज्ञा रैली' को संबोधित का कार्यक्रम है.

कांग्रेस पार्टी की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस पार्टी की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा

By

Published : Oct 26, 2021, 1:58 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 31 अक्टूबर को गोरखपुर में 'प्रतिज्ञा रैली' को संबोधित करेंगी.

बता दें, उत्तर प्रदेश के चुनावी महासमर में कांग्रेस ने अपनी यात्राओं को 'प्रतिज्ञा यात्रा' का नाम दिया है. इसके पीछे वजह है कि पार्टी प्रतिज्ञा ले रही है कि जो भी वचन जनता को दिए जाएंगे, उन्हें हरहाल में पार्टी की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा.

प्रियंका गांधी की अभी तक उनकी 2 प्रतिज्ञाएं सामने आ चुकी हैं जो राजनीतिक दलों के नेताओं को चिंता में भी डाल चुकी हैं इनमें पहली यात्रा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने और दूसरी इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी.

इसी तरह की कई और प्रतिज्ञाएं प्रियंका गांधी ले सकती हैं. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्रा का नाम 'प्रतिज्ञा यात्रा' दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details