लखनऊ :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा है.
पोस्ट में प्रियंका ने एक कहानी साझा की है. इस कहानी के जरिए प्रियंका ने कहा कि कैप्टन पीएम मोदी संकट के समय में जहाज छोड़कर भाग गए हैं.
ये भी पढे़ं :चक्रवात यास : पीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, ओडिशा के पारादीप में लैंडफॉल का पूर्वानुमान
एक तूफान में फंसे जहाज की कहानी सुनाते हुए, गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहे.
प्रियंका ने कहा, कई लोग डूब गए, जबिक अन्य के डूबने का गंभीर खतरा था. जहाज पर सवार सभी लोग जहाज को डूबने से बचाने में लगे हुए थे. यह बहुत ही भयावह स्थिति थी.
'फिर भी, लोग एक-दूसरे को प्रोत्साहित और समर्थन करते रहे. हर किसी का यह मानना था कि जहाज का कैप्टन भी जहाज को बचाने की कोशिश करा रहा है, लेकिन जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो लोगों ने जहाज के कैप्टन से अनुरोध किया, लेकिन वे यह जानकर चौंक गए कि कप्तान गायब है.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा
बता दें, कांग्रेस पीएम मोदी की कोविड-19 नीतियों और प्रबंधन पर लगातार सवाल दाग रही है.