नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. प्रियंका ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में कोरोना संक्रंमण से हो रही मौतों पर केंद्र किसी अन्य को दोष नहीं दे सकता, जवाहरलाल नेहरू के पास प्रभार नहीं है, नरेंद्र मोदी के पास है, प्रधानमंत्री को भारतीयों को बचाना होगा.
कांग्रेस महासचिव ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए तैयारियों में कथित तौर पर कमी होने पर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और टीका संबंधी रणनीति को 'घोर विफलता' करार देते हुए कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार दूसरों पर जिम्मेदारी नहीं डाल सकती क्योंकि मौजूदा समय में पंडित जवाहर लाल नेहरू नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और भारतीय नागरिकों की रक्षा के लिए उन्हें आगे आना चाहिए.
प्रियंका ने विशेष साक्षात्कार में यह भी कहा कि संकट के समय विपक्ष की ओर से दिए जा रहे रचनात्मक सुझावों को स्वीकार करने की बजाय खारिज किया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति से इतर हमें साथ खड़े होना चाहिए और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हम जो कर सकते हैं वह करना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, वे (सरकार) ओछेपन में समय बर्बाद कर रहे हैं. देश की नि:स्वार्थ भाव और स्वाभिमान के साथ सेवा करने वाले एक पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) की ओर से मौजूदा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र का एक मंत्री से जवाब दिलवाया जा रहा है, ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के लिए केंद्रीय मंत्री राज्यों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तथा केंद्र सरकार की विज्ञप्तियों में विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को निशाना बनाया जा रहा है.