दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP में लुटेरों का आतंक: प्रियंका ने साधा सरकार पर निशाना, शाह को लेकर कही यह बात - प्रियंका गांधी

इससे पहले भी प्रियंका ने अमित शाह को लेकर बयानबाजी की थी. अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा करने को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा था.

प्रियंका ने साधा सरकार पर निशाना
प्रियंका ने साधा सरकार पर निशाना

By

Published : Nov 13, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 2:38 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में आए दिन लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में कानपुर में बाइक सवार लुटेरों का आतंक दिखा. जहां बाइक सवारों ने सरेआम महिलाओं से चेन लूटी और वहां से फरार हो गए. इस पर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोला है.

प्रियंका गांधी ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा देश के गृहमंत्री जी 'गहने लादकर निकलने' वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो उप्र की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है. इसलिए 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' जरूरी है। ताकि राजनीति में व सुरक्षा से जुड़ी नीतियां बनाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़े.'

प्रियंका का ट्वीट

इससे पहले भी प्रियंका ने अमित शाह को लेकर बयानबाजी की थी. अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा करने को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा था.

प्रियंका गांधी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, 'पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं. वहां लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है. देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है.'

पढ़ें:योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका, बोलीं- 8 महीने से रोक रखा है मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय

आरोपों के मुताबिक आशीष मिश्रा की गाड़ी से ही किसानों की कुचलकर मौत हुई थी. लखीमपुर हिंसा के बाद सियासी तापमान बढ़ने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया था. अब जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे हैं और वो मंच पर अजय मिश्रा टेनी के साथ नजर आये तो कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details