दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका, बोलीं- 8 महीने से रोक रखा है मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय - प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि योगी सरकार ने मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय आठ महीने से रोककर रखा है. महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने एक बार भी सोचा कि उनका खर्च कैसे चल रहा होगा.

योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका
योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका

By

Published : Oct 30, 2021, 6:07 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आये दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर हमलावर रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने योगी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय आठ महीने से रोककर रखा है. महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट. क्या सरकार ने एक बार भी सोचा कि उनका खर्च कैसे चल रहा होगा

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय आठ महीने से रोककर रखा है. महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

यह भी पढ़ें-योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- बिजली बिल के जरिए हो रही लूट

उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने एक बार भी सोचा कि उनका खर्च कैसे चल रहा होगा!. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रसोइया बहनों के श्रम का महत्व समझती है और सरकार बनने पर उनका मानदेय बढ़ाएगी.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने बिजली बिल को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में लोग बिजली बिलों के जरिए होने वाली 'लूट' से त्रस्त हैं. उन्होंने दावा किया था कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इस लूट को खत्म करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details