दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, सीएम भूपेश बघेल समेत पीसीसी चीफ हुए शामिल, 20 सीटों की जंग में प्रियंका ने दिखाया दम - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi road show रायपुर संभाग की 20 सीटों को साधने के लिए रायपुर के रण में प्रियंका गांधी उतर चुकी हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजीव चौक से रोड शो की शुरुआत की. उसके बाद से लगातार यह रोड शो अपनी मंजिल की ओर बढ़ता गया. प्रचार रथ पर जय श्रीराम लिखा हुआ था. Priyanka Gandhi campaigning

Priyanka Gandhi road show
रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 8:59 PM IST

रायपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो

रायपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायपुर में रोड शो हुआ. रोड शो में रायपुर संभाग के सभी 20 प्रत्याशी शामिल हुए. रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह रहा. कांग्रेस ने आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रखी थी. इससे पहले रोड शो के लिए रायपुर पहुंचने पर प्रियंका गांधी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे.

रोड शो में बजे देशभक्ति गाने: प्रियंका गांधी के रोड शो में देश भक्ति गाने बजाए गए. रोड शो राजीव चौक से शुरू हो कर कोतवाली चौक की तरफ बढ़ा.सीएम भूपेश बघेल के साथ रायपुर संभाग के कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी के संग प्रचार रथ पर मौजूद रहे.

प्रियंका गांधी के रथ पर लिखा रहा जय श्रीराम: प्रियंका गांधी के प्रचार रथ पर जय श्रीराम लिखा हुआ था. प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग आस पास की इमारतों से बाहर आ गए. कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे थामे और लहराते नजर आए.

कांग्रेस ने दिखाया दम: 17 तारीख को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है जिसमें रायपुर संभाग की 20 सीटें में शामिल हैं. 2018 के चुनावों में बीजेपी को यहां कड़ी शिकस्त देकर कांग्रेस ने रिकार्ड कायम किया था. पिछले रिकार्ड को दोहराने के लिए कांग्रेस ने इस बार फिर पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस की पहले से ये रणनीति थी कि मतदान से पहले प्रियंका गांधी का रोड कराकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल को और जोरदार बना दिया जाए.

रायपुर में हिमंता बिस्वा सरमा का भूपेश बघेल पर हमला, कहा- अगले ढाई साल सीएम बने रहने के लिए कितने पैसे दिए ?
Anurag Thakur Slams Congress कांग्रेस को सत्ता का लालच इसलिए आतंकवाद के लिए अपनाती है नरम रुख, रायपुर में अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला
Smriti Irani Attacks Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल सट्टाबाजारियों के हैं साथी, 508 करोड़ रुपए दिया है, पब्लिक सब खेल जानती है : स्मृति ईरानी

कार्यकर्ता खुश, नेता गदगद: दूसरे चरण के प्रचार में बीजेपी के दिग्गजों ने सियासी समां बांधा था. हिमंता विश्व सरमा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान जैसे महारथियों ने कांग्रेस को जमकर कोसा था. कांग्रेस ने बीजेपी को उसी अंदाज में जवाब देते हुए सियासी हिसाब बराबर करने की कोशिश कांग्रेस ने की. रायपुर में प्रियंका गांधी के रोड को देखने के लिए जिस तरह से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी उससे कांग्रेस के कार्यकर्ता खूब गदगद हैं. कार्यकर्ताओं का जोश हाई होने से कांग्रेस के नेता काफी खुश हैं. कार्यकर्ताओं का ये जोश और जनता का साथ 17 तारीख कितना वोट के रुप में कांग्रेस को मिलता है ये देना दिलचस्प होगा.

Last Updated : Nov 14, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details