दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी की सियासत : नसीमुद्दीन के साथ प्रियंका ने चाय पर की चर्चा, नाराज 'अपनों' से की ये अपील - यूपी की सियासत

तीन दिवसीय यूपी दौरे के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को लखनऊ से दिल्ली के लौट गईं. जाने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि वे अगस्त के महीने से यूपी में कैंप करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सांसदों और विधायकों को कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जाएगी.

priyanka
priyanka

By

Published : Jul 18, 2021, 3:07 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ से दिल्ली लौट गईं हैं. प्रियंका रविवार सुबह लखनऊ में अपने निवास स्थान कौल हाउस से दोपहर 12:45 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं. इसी के साथ ही प्रियंका गांधी का तीन दिवसीय यूपी दौरा समाप्त हो गया.

दिल्ली लौटने से पहले प्रियकां गांधी ने कहा कि वे अगस्त के महीने से यूपी में कैंप करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम गांवों में पार्टी संगठन को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने पूर्व सांसदों और विधायकों को कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जाएगी. दिल्ली रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी रविवार सुबह कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के घर आयोजित चाय पार्टी में शामिल हुईं. जहां उन्होंने पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुईं प्रियंका.

मुलाकात न होने पर मायूस हुए कार्यकर्ता
इन तीन दिनों में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यालय पर कई संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की. इसके साथ ही वे यूपी दौरे के दूसरे दिन लखीमपुर भी गईं. अपने इस दौरे में प्रियंका गांधी ने प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. हालांकि, प्रियंका गांधी के इस दौरे में उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा. कई महिला पदाधिकारियों की प्रियंका से मुलाकात नहीं हो पाई, जिसके बाद वे धरने पर भी बैठ गईं. इतना ही नहीं कई अन्य कार्यकर्ता और नेता भी प्रियंका से न मिल पाने से नाखुश दिखे.

ट्वीट.
फिलहाल अब प्रियंका गांधी का तीन दिन का दौरा समाप्त हो गया और वह कार्यकर्ता उनके फिर से लखनऊ आगमन का इंतजार करेंगे. बता दें कि प्रियंका डेढ़ साल से ज्यादा लंबे समय के बाद लखनऊ आई थीं.

पढ़ेंःकांग्रेस के हितों की कीमत पर नहीं करेंगे कोई भी गठबंधन : प्रियंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details