सवाई माधोपुर : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है. सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. यही नहीं एक दूसरे की पार्टी में सेंध भी लगाई जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा प्रियंका गांधी जंगल सफारी का लुत्फ उठा रही हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान के सवाईमाधोपुर पहुंचीं. प्रियंका यहां अपने परिजनों के साथ रणथंभौर राष्ट्रीय अभ्यारण्य में टाइगर सफारी का आनंद उठाया.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट है. सूबे की महिलाओं पर कांग्रेस और प्रियंका गांधी की नजर है. उनको लुभाने के लिए पार्टी खास रणनीति पर काम कर रही है. इसके लिए पार्टी ने प्रियंका गांधी के चेहरे को सामने किया है. प्रियंका भी लड़की हूं...लड़ सकती हूं... का नारा देकर महिलाओं में जोश भरने का काम किया है. इस बीच प्रियंका का परिवार के साथ रणथंभौर में जंगल सफारी करने पर बीजेपी ने चुटकी ली है.
प्रियंका गांधी बुधवार सुबह रणथंभौर से निजी साधन से दिल्ली रवाना हो गईं. कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका यहां परिवार संग 3 दिन के प्रवास पर आई थीं. प्रियंका रणथम्भौर के जोन नम्बर-2 से टाइगर सफारी के लिए एंट्री ली थी. बताया गया था कि इस दौरान उन्होंने जोन नम्बर-2 में बाघिन एरोहेड और बाघ टी-101 देखे. प्रियंका गांधी ने बाघ-बाघिन को अठेखेलियां करते काफी देर तक देखा था.
भाजपा नेता ने साधा था निशाना