दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायबरेली पहुंचीं प्रियंका ने बजरंगबली के किए दर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश - Ahead of Uttar Pradesh assembly election

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी के दौरे कर रही हैं. इसी क्रम में रविवार को प्रियंका रायबरेली पहुंची हैं, जहां वह ताबड़तोड़ बैठक करेंगी.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Sep 12, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 11:06 PM IST

लखनऊ :आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly election) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रायबरेली (Raebareli) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. प्रियंका गांधी रविवार की सुबह रायबरेली की सीमा रेखा पर मौजूद चूरूवा बार्डर पर बने बजरंग बली के मंदिर पहुंचीं और मंदिर में पूजा अर्चना की.

इससे पहले, वह साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मंदिर आई थी. पूजा अर्चना के बाद वहां मौजूद कांग्रेसियों ने अपनी नेता का फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद वह शहर स्थित भुये मऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गईं.

रायबरेली में प्रियंका ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. प्रियंका ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उप्र सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया. उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, 'पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए. अब इनके फ्लाईओवर व फैक्‍टरी की झूठी तस्‍वीरों वाले विज्ञापन की कलई खुल गई. उत्तर प्रदेश की जनता इनकी हवाई बातों की हकीकत समझ चुकी है और उत्तर प्रदेश में जनता सरकार तथा मुख्यमंत्री बदलने जा रही है.'

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ' इनका (राज्य सरकार) काम ही है झूठे विज्ञापन देना. फर्जी लेखपाल बनाकर उप्र के युवाओं को रोजगार देने का झूठ बोला और अब फ्लाईओवर तथा फैक्टरियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर विकास के झूठे दावे कर रहे ह‍ैं. न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.'

वहीं, कांग्रेस के एक नेता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पार्टी महासचिव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि पार्टी इस बार उम्मीदवारों की सही समय पर घोषणा करने की योजना बना रही है.

इंदिरा गांधी के जमाने से गांधी परिवार का गढ़ रहे रायबरेली संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें हरचंदपुर, रायबरेली, बछरावां, सरेनी और ऊंचाहार क्षेत्र आते हैं. इनमें 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दो, भाजपा को दो और समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर सिमट गई थी. तब अमेठी संसदीय क्षेत्र में चार विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और एक में सपा जीती लेकिन कांग्रेस एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पाई थी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी संसदीय क्षेत्र में पराजित हो गए थे.

राजनीतिक विश्‍लेषकों के मुताबिक प्रियंका अगले वर्ष होने वाले चुनाव के दृष्टिगत गांधी परिवार के इस गढ़ को मजबूत बनाने के इरादे से दौरे पर आई हैं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं प्रियंका ने सबसे पहले चुरुवा बॉर्डर पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद बछरावां, हरचंदपुर, सिविल लाइन तथा जगदीशपुर गांव में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

उन्होंने बताया कि प्रियंका का काफिला पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचा जिसके बाद उन्होंने जिला, शहर इकाई के पदाधिकारियों और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पूर्व विधायकों और जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की. पार्टी के नेता ने बताया कि प्रियंका ने सांगठनिक बैठकों में हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए कठिन परिश्रम का मंत्र दिया.

कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली की बैठक के बाद प्रियंका अमेठी के लिए रवाना हो गईं. अमेठी में वह तिलोई विधानसभा क्षेत्र के डोडरपुर गांव में पहुंचेंगी जहां दीवार गिरने से पिछले दिनों तीन बच्‍चों की मौत हो गई थी. वह पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगी.

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के कंधों पर है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी चुनावी रणनीति, संगठन की स्थिति, संभावित उम्मीदवारों के नामों और कई अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगी.

प्रियंका आज जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष साथ बैठक करेंगी. इसके बाद वह शहर कांग्रेस कमेटी, वार्ड अध्यक्ष साथ बैठक करेंगी. बैठकों का यह दौर आगे भी जारी रहेगा. दोपहर एक बजे के आसपास प्रियंका गांधी फ्रंटल, विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साथ बैठक करेंगी और फिर पीसीसी सदस्यों साथ बैठक का कार्यक्रम है.

ताबड़तोड़ बैठकों का दौर
दोपहर 2.30 से 3 बजे तक पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी साथ बैठक, दोपहर 3 से 3.30 बजे जिला पंचायत सदस्यों साथ बैठक, दोपहर 3.30 से 4.30 वरिष्ठ कांग्रेस जनों साथ बैठक इसके बाद शाम 5 से 7.30 तक वह आम नागरिकों से मुलाकात करेंगी. रात 8 से 9.30 तक सामाजिक संगठनों साथ बैठक, जिसमे उद्योग, जेसीसी, रोटरी क्लब, IMA, रायबरेली क्लब और केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ की चर्चा

Last Updated : Sep 12, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details