दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने पूछा - "MP में रिकॉर्डतोड़ घोटाले, इन घोटालेबाजों के घर क्यों नहीं पहुंची ED, केवल विपक्षी नेता ही निशाने पर"

Priyanka Gandhi on ED : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब तो ED विपक्षी दल के नेताओं के साथ ही फिल्म एक्टर्स को भी नहीं छोड़ रही. प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया कि ईडी घोटाले करने वाले बीजेपी नेताओं के घर क्यों नहीं जाती. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में लोकतंत्र सबसे ज्यादा कमजोर हुआ है.

Priyanka Gandhi on ED
MP में रिकॉर्डतोड़ घोटाले, इन घोटालेबाजों के घर क्यों नहीं पहुंची ED

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 3:44 PM IST

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार से सवाल

धार। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म होता जा रहा है. धार जिले के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों की झड़ी लगाई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में सरकारी एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग हो रहा है. विपक्षी दलों के नेताओं को ईडी के माध्यम से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तो सरकार के इशारे पर ईडी ने अपनी मनमानी और तेज कर दी है. विपक्षी नेताओं के साथ ही अब ईडी ने फिल्मी कलाकारों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीते 18 साल में ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए. इन घोटालेबाजों के घर ईडी क्यों नहीं पहुंची.

बीजेपी नेताओं के यहां छापे क्यों नहीं :प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में ईडी के छापे क्यों नहीं पड़ते. घोटाले पर घोटाले करने वाले बीजेपी नेताओं और बीजेपी के लिए काम करने वाले अफसरों के खिलाफ सरकारी एजेंसियां कार्रवाई क्यों नहीं करती. मध्यप्रदेश में घोटालों को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि असल घोटालेबाजों को छोड़ा जा रहा. उज्जैन के महाकाल लोक में सप्तर्षि मूर्तियों के साथ घोटाला हुआ. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए कि गिनाते- गिनाते लोग थक जाते हैं. मां नर्मदा के साथ घोटाला हो सकता है, महाकाल लोक में घोटाला हो सकता है. जो लोग भगवान के साथ घोटाला और भ्रष्टाचार करने की हिम्मत कर सकता है, उससे क्या उम्मीद जनता रखे. प्रियंका गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या समय नहीं आ गया इनको बदल डालने का? शिशुपाल के अत्याचार का घड़ा भर गया है.

पीएम मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र कमजोर :इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने भारत के लोकतंत्र पर किए जा रहे प्रहार पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि साउथ एशिया में आज पीएम मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र सबसे ज्यादा कमजोर हुआ है. हम कभी लोकतंत्र के चैंपियन माने जाते थे, मगर अब नहीं रहे. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ध्वस्त करने की तैयारी है. देश में तानाशाही चल रही है. उन्होंने कहा कि तानाशाही ज्यादा दिन किसी की नहीं चल सकती. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने देश में बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे उठाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रियंका ने एमपी में फिर दोहराई 5 गारंटी :प्रियंका गांधी ने कहा कि वो अपनी जुबान की पक्की हैं. उन राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है जो वादे किए थे, सारे पूरे हो रहे हैं. मैं सिर्फ वही वादे करूंगी, जो पूरे हो सकते हैं. एमपी के लिए फिर एक बार उन्होने अपनी गारंटी दोहराई. एमपी में सरकार बनते ही ये गारंटी कांग्रेस की सरकार तत्काल लागू करेगी. ये हैं- किसानों की कर्जमाफी, 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली एमपी में मुफ्त मिलेगी. 200 यूनिट पर बिल हाफ आएगा. पेंशन स्कीम को तुरंत लागू की जाएगी. 500 रुपए में गैस सिलेंडर लोगों को दिया जाएगा, 1500 रुपए महिलाओं को उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा, किसानों के लिए 5 हार्स पॉवर तक सिंचाई के लिए बिजली बिल माफ होगा.

Last Updated : Oct 5, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details