Priyanka Gandhi On Caste Census: कांकेर में प्रियंका गांधी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनी तो होगी जाति जनगणना, मोदी राज में टैक्स बढ़ा
Priyanka Gandhi On Caste Census कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं. यहां उन्होंने एक छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार आई तो हम राज्य में जाति जनगणना कराएंगे. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने मोदी राज में टैक्स बढ़ने की बात कही है. In Chhattisgarh we conduct Caste Census
प्रियंका का ऐलान छत्तीसगढ़ में कराएंगे जाति जनगणना
प्रियंका का ऐलान छत्तीसगढ़ में कराएंगे जाति जनगणना
कांकेर: बिहार में जाति जनगणना के बाद से पूरे देश में जाति जगणना की मांग तेज हो गई है. विपक्षी पार्टियां लगातार कास्ट सेंसस की मांग कर रही है. इस कड़ी में कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब प्रियंका गांधी ने भी जातिगत जनगणना की मांग को बुलंद किया है. उन्होंने कांकेर में बड़ा ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनी को कास्ट सेंसस कराया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनी तो होगी जाति जनगणना: प्रियंका गांधी बीजेपी और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि" देश में किसानों को मजबूत करने के बजाए, किसानों की कमर तोड़ी जा रही है. आज किसान एक दिन में 27 रुपए कमाता है, लेकिन वहीं एक आदमी 1600 करोड़ रुपए कमा रहा है. भाजपा की सरकार अमीरों के लिए चलती है. पेंशन, जाति जनगणना पर भाजपा वाले मौन हो जाते हैं. भाजपा से पूछिए कि जाति जनगणना क्यों नहीं कर रहे. अगर हमारी सरकार फिर से छत्तीसगढ़ में आएगी तो बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी जाति जनगणना कराएगी. बिहार में 84 प्रतिशत ओबीसी, एससी,एसटी के लोग हैं. बड़ी पोस्ट में क्या इन वर्गों के लोग हैं."
कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया: प्रियंका गांधी ने कहा कि" देश की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे दी. जब किसानों का कर्ज माफ करने की बात आती है तो पीएम कहते हैं पैसा नहीं है. छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद 24 घंटे में कर्जा माफ किया. पीएम अपने लिए 8000 करोड़ का हवाईजहाज खरीदा, 20 हजार करोड़ का संसद बनाया जब ओपीएस की बात होती है तो जवाब मिलता है, कि पैसा नहीं है. मोदी के पास अपनी आन बान शान बढ़ाने के लिए पैसा है. अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए मोदी के पास पैसा नहीं है, लेकिन मोदी आपको पेंशन का पैसा नहीं दे रहे. जब नीयत अच्छी होती है तो जनता के लिए अच्छा काम होता है."
मोदी राज में टैक्स बढ़ा: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के दौरान टैक्स बढ़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार हर चीज पर टैक्स लगा रही है. सब्जी, तेल, गैस सिलेंडर सभी महंगे हो गए हैं. कांग्रेस की सरकार में आपको 60 रुपए में राशन मिलता था. उस समय सिलेंडर का दाम 425 रुपए था. 485 रुपए में आपको राशन और सिलेंडर भी मिल जाता था. मोदी सरकार कहती है कि हम राशन मुफ्त दे रहे हैं लेकिन सिलेंडर 1200 रुपए में दिया जा रहा है. क्या मोदी के उद्योगपति दोस्त आपके घर आकर आपके लिए सिलेंडर खरीदेंगे.पंडित नेहरु ने जनता को रोजगार देने के लिए सार्वजनिक उपक्रम बनाए थे, लेकिन आज सभी पीएसयू बिक रहे हैं. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.