धार। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांघी गुरुवार को धार जिले के मोहनखेड़ा स्थित जैन तीर्थ पहुंची. वहां उन्होंने माथा टेका. इसके बाद जनसभा को संबधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भाषण की शुरुआत ही पीएम मोदी पर हमले से की. उन्होंने कहा कि आज सुबह उठने के बाद उन्होने निर्णय लिया कि सबसे पहले पीएम मोदी का भाषण सुनेंगी. पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो जैसे ही उन्होने पीएम को सुना तो समझ आया कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाषणों और मुद्दों को पीएम अपने भाषण में कॉपी कर रहे हैं. वो वही मुद्दे उठा रहे हैं जो कांग्रेस उठा रही है. वही आरोप कांग्रेस पर लगा रहे हैं, जो उनकी पार्टी बीजेपी और सरकार पर लगाती आई है.
'राजा जा रहा है' का नारा बुलंद :प्रियंका गांधी ने कहा कि राजा जा रहा है का नारा अब बुलंद हो रहा है. आप अपने अनुभव से बताएं कि महंगाई बढ़ी कि नहीं. बीजेपी की सरकार ने लोगों को रोजगार नहीं दिया. लोगों की जिंदगी सीएम शिवराज और पीएम मोदी के कार्यकाल में कठिन हुई है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि पिछले 18 सालों में एमपी में 17 हजार किसानों और युवाओं ने सुसाइड किया है. साउथ एशिया में भारतीय लोकतंत्र की धाक थी. हमारे पूरखों ने इसे सींचा और खड़ा किया. इसकी रक्षा की मगर आज इसी लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. (Priyanka Gandhi MP Visit)
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग :प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में सैकड़ों की संख्या में घोटाले हुए हैं. उन्होने बड़े घोटालों की लिस्ट भी गिनाई. एमपी में घोटालों को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर नेताओं ही नहीं फिल्म एकटर्स को परेशान कर रहे हैं. ED को लोगों के खिलाफ इस्तेमाल कर उनके घरों में भेज रहे हैं, जिसमें फिल्मी कलाकारों तक को नहीं छोड़ा. मगर यही ED बीजेपी के नेताओं और सरकारी कर्मचारियों के घरों में क्यों नहीं जा रही. असल घोटालेबाजों को छोड़ा जा रहा. महाकाल लोक में सप्तर्षि मूर्तियों के साथ घोटाला हो रहा है तो अब उन्हे बदलने की जरूरत है. Priyanka Gandhi MP Visit